Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-8

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi - UP General Knowledge E Book- UPPSC Question


उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh GK- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi


UP GK - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान


मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 10 मई 1857 में मेरठ से हुई थी।


Q.176 : उत्तर प्रदेश का अभिलिखित वन क्षेत्र कितना प्रतिशत हैं

(a) 5.40%
(b)6.88%
(c) 8.66
(d) 7.33%

Answer : 6.88%

Q.177 : 2011 की जनगणना के अनुसार 0-6 वर्ष की आयु वर्ग की जनसंख्या प्रतिशत हैं

(a)12.69%
(b) 10%
(c) 11.%
(d) 14.89%

Answer : 14.89%

Q.178 : उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची पहाड़िया सोनाकर एंव कैमूर किन जिलों में स्थित हैं

(a) ललितपुर व झॉंसी
(b) महोबा व हमीरपुर
(c) मिर्जापुर व सोनभद्र
(d) बॉंदा व चित्रकूट

Answer : मिर्जापुर व सोनभद्र

Q.179 : उत्तर प्रदेश के दक्षिण भाग की सबसे ऊंची पहाड़ी कौन-सी हैं

(a) बघेलखण्ड
(b) सोनाकर
(c)कैमूर
(d) विन्ध्याचल

Answer : सोनाकर

Q.180 : उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती हैं

(a) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
(b) सम शीतोष्ण
(c) गर्म शुष्क मानसूनी
(d) शीतोष्ण कटिबन्धीय

Answer : उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी

Q.181 : उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर पड़ता हैं

(a) पूर्व से पश्चिम
(b) उत्तर से दक्षिण
(c) दक्षिण से उत्तर
(d) पश्चिम से पूर्व

Answer : पश्चिम से पूर्व

Q.182 : उत्तर प्रदेश में मुख्यतः वर्षा किस मानसून द्वारा होती हैं

(a) उत्तर – पश्चिम से
(b) बंगाल की खाड़ी से
(c) दक्षिण-पश्चिम से
(d)अरब सागर से

Answer : बंगाल की खाड़ी से

Q.183 : उत्तर प्रदेश में वर्षा-ऋतु के मौसम में लगभग कितनी प्रतिशत वर्षा होती हैं

(a)50-60%
(b) 65-70%
(c) 75-80%
(d) 70-75%

Answer : 75-80%

Q.184 : वर्षा-ऋतु के अनुसार उत्तर प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया गया हैं

(a)3
(b)5
(c)2
(d)8

Answer : 2

Q.185 : निम्न में से किस जिले से तांबा का उत्पादन होता हैं

(a) मिर्जापुर
(b) मथुरा
(c) ललितपुर
(d) इलाहाबाद

Answer : ललितपुर

Q.186 : बॉक्साइट उत्पादन करने वाले जिले हैं

(a) मिर्जापुर व ललितपुर
(b) झांसी व हमीरपुर
(c) बॉंदा व वाराणसी
(d)उपयुक्त तीनों सही

Answer : बॉंदा व वाराणसी

Q.187 : निम्न में से किस खनिज का उत्पादन झॉंसी व हमीरपुर से होता हैं

(a) तॉंबा
(b) कोयला
(c) पायरो फेल्साइट
(d)संगमरमर

Answer : पायरो फेल्साइट

Q.188 : उत्तर प्रदेश में किस जिले से संगमरमर का उत्पादन होता हैं

(a) इलाहाबाद
(b) ग्वालियर
(c) मिर्जापुर
(d) ललितपुर

Answer : मिर्जापुर

Q.189 : एण्डालुसाइट का उत्पादन कहा पर होता हैं

(a) कानपुर
(b) इलाहाबाद में
(c) गोरखपुर
(d) मिर्जापुर

Answer : मिर्जापुर

Q.190 : उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय उद्यान हैं

(a)7
(b)4
(c)2
(d)1

Answer : 1

Q.191 : प्राणी उद्यान उत्तर प्रदेश में कहा पर हैं

(a) आगरा व इलाहाबाद
(b) रायबरेली व वाराणसी
(c) कानपुर व लखनऊ
(d) मथुरा व आगरा

Answer : कानपुर व लखनऊ

Q.192 : उत्तर प्रदेश में टाइगर रिजर्व कहा पर हैं

(a) बस्ती
(b) देवरिया
(c) बलिया
(d) पीलीभीत

Answer : पीलीभीत

Q.193 : उत्तर प्रदेश में कितने वन्यजीव विहार हैं

(a)22
(b)43
(c)11
(d)87

Answer : 11

Q.194 : उत्तर प्रदेश में पक्षी विहार की संख्या कितनी हैं

(a)87
(b)45
(c)13
(d)82

Answer : 13

Q.195 : उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा किस देश से लगती हैं

(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) तिब्बत

Answer : नेपाल

Q.196 : उत्तर प्रदेश की राज भाषा कौन-सी हैं

(a) अवधी
(b) हिन्दी
(c) ब्रजभाषा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : हिन्दी

Q.197 : उत्तर प्रदेश के राज्य पशु का नाम क्या हैं

(a) हिरन
(b) बारहसिंगा
(c) बाघ
(d) गाय

Answer : बारहसिंगा

Q.198 : उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा हैं

(a) मोर
(b)गोडावन
(c) सारस
(d) बाज

Answer : सारस

Q.199 : उत्तर प्रदेश राज्य का राजकीय वृक्ष कौन-सा हैं

(a) पीपल
(b) आम
(c) अशोक
(d) वरगद

Answer : अशोक

Q.200 : उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प कौनसा हैं

(a) कमल
(b) गुलाब
(c)पलाश
(d) रोहिड़ा

Answer : पलाश

Click here for 5000 General KnowledgeObjective Practice Questions and Answers


…….Pre                                                                       Next……