Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-23

उत्तर प्रदेश  सामान्य ज्ञान Pdf- Uttar Pradesh GK Notes in Hindi- GK Questions in Hindi- UP General Knowledge 2020- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान जीके


उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर-GK Questions in Hindi - UP General Knowledge Book- UP Special GK 2020


GK Questions in Hindi


उत्तर प्रदेश नाम से राज्य का गठन 24 जनवरी 1950 को हुआ तथा राज्य का पुनर्गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी लखनऊ और न्यायिक राजधानी प्रयागराज है। उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम संयुक्त प्रान्त (यूनाइटेड प्राविन्स) था। जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य व क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा स्थान है। यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है और उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ सीमा साझा करता है। 

 

Q.551 : कुम्भ मेले का आयोजन किस नगर में होता हैं

(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) इलाहाबाद
(d)कानपुर

Answer : इलाहाबाद

Q.552 : राज्य में कहॉं पर नेमिषारण्य स्थित हैं

(a) फैजाबाद में
(b) सीतापुर में
(c) नैनीताल
(d) इलाहाबाद

Answer : सीतापुर में

Q.553 : उत्तर प्रदेश में जैन व बौद्ध दोनों धर्मों का प्रसिद्ध तीर्थ कहॉं पर हैं

(a)नरौरा
(b) कपिलवस्तु
(c) कौशाम्बी
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : कौशाम्बी

Q.554 : उत्तर प्रदेश के किस नव-पाषाणिक पुरास्थल से धन की खेती के साक्ष्य मिलें हैं

(a) रामपुर
(b) कोलडिहवा
(c) मेजा
(d) करछना

Answer : कोलडिहवा


Q.555 : किस जिले में अनुसूचित जनजाति का सर्वाधिक प्रतिशत हैं

(a) इलाहाबाद
(b) वाराणसी
(c) मिर्जापुर
(d) लखीमपुर खीरी

Answer : लखीमपुर खीरी

Q.556 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में न्यूनतम अनुसूचित जनजाति हैं

(a) बिजनौर
(b)ललितपुर
(c) गाजीपुर
(d) चित्रकूट

Answer : चित्रकूट

Q.557 : राज्य में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का कितना प्रतिशत हैं

(a) 0.09 प्रतिशत
(b) 0.07 प्रतिशत
(c) 0.06 प्रतिशत
(d) 0.08 प्रतिशत

Answer : 0.06 प्रतिशत

Q.558 : संगम नगरी, कुम्भनगरी, तीर्थराज उत्तर प्रदेश के किस नगर के उपनाम हैं

(a) अयोध्या
(b) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(c) मथुरा
(d) मलीहाबाद (लखनऊ)

Answer : प्रयागराज (इलाहाबाद)

Q.559 : राज्य में देवछठ का मेला कहॉं लगता हैं

(a) मिसरिक में (सीतापुर जिले में)
(b) दाऊजी में (मथुरा के निकट)
(c) श्रृंगीरामपुर में (फर्रूखाबाद जिले में)
(d) इनमें से कही भी नहीं

Answer : दाऊजी में (मथुरा के निकट)

Q.560 : श्रृंगीरामपुर में श्रृंगी ऋषि का प्रसिद्ध मन्दिर हैं, यह मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं

(a) मथुरा जिले में
(b)फर्रूखाबाद जिले में
(c) सहारनपुर जिले में
(d) सीतापुर जिले में

Answer : फर्रूखाबाद जिले में

Q.561 : अकबर का प्रसिद्ध मकबरा सिकन्दरा में हैं, यह स्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित हैं

(a)मथुरा
(b)आगरा
(c) कानपुर
(d)इलाहाबाद

Answer : आगरा

Q.562 : उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि “अयोध्या” किस नदी के किनारे पर बसा हुआ हैं

(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c)सरयू
(d) यमुना

Answer : सरयू

Q.563 : महाजनपद काल में “कोसल जनपद” की प्रमुख नगरी थी

(a) साकेत
(b) कपिलवस्तु
(c) कुशीनगर
(d) काम्पिल्य

Answer : साकेत

Q.564 : महाजनपद काल में पान्चाल देश की राजधानी थी

(a) कपिलवस्तु
(b)अहिच्छत्र
(c) माण्डी
(d) कनौज

Answer : अहिच्छत्र


Q.565 : उत्तरप्रदेश की किस जनजाति द्वारा माघ,-खिचड़ी गुड़िया, बजहर, होली त्यौहार मनाए जाते हैं

(a)भोटिया
(b)थारू
(c) बुक्सा
(d) राजी

Answer : थारू

Q.566 : राना, कठरिया व डिगोरा नामक जनजातियां राज्य की किस जनजाति की उपजातियां हैं

(a) खीरी
(b) जौनसारी
(c) थारू
(d) बुक्सा

Answer : थारू

Q.567 : राज्य के किस जनजाति का संबंध किरात वंश से हैं

(a)माहीगीर
(b) थारू
(c) बुक्सा
(d) खरवार

Answer : थारू

Q.568 : निम्न में से किस जनजाति का संबंध सही सुमेलित हैं

(a) माहीगीर – बहराइच
(b) बुक्सा – बिजनौर
(c) खरवार – ललितपुर
(d) थारू – बाराबंकी

Answer : बुक्सा – बिजनौर

Q.569 : केन्द्र सरकार ने किस वर्ष उत्तरप्रदेश की दस नई जनजातियों को सूचीबद्ध किया

(a) 1999 ई. में
(b) 2003 ई. में
(c) 2001 ई. में
(d) 2005 ई. में

Answer : 2003 ई. में

Q.570 : राज्य की पठारी जनजाति का निवास जिला कौन-सा हैं

(a) जौनपुर
(b) सोनभद्र
(c) आजमगगढ़
(d) वाराणसी

Answer : सोनभद्र

Q.571 : उत्तर प्रदेश में चेरो जनजाति किन जिलों में निवास करती हैं

(a) बलिया व जौनपुर
(b) देवरिया व गोरखपुर
(c) मऊ व आजमगढ़
(d) सोनभद्र व वाराणसी

Answer : सोनभद्र व वाराणसी

Q.572 : उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं

(a)खरवार
(b) बुक्सा
(c)वनरावत
(d) थारू

Answer : वनरावत

Q.573 : उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी हैं

(a)खरवार
(b) बुक्सा
(c)वनरावत
(d) थारू

Answer : वनरावत

Q.574 : उत्तर प्रदेश के किस जिलें में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति संख्या का प्रतिशत हैं

(a)मिर्जापुर
(b) लखीमपुर खीरी
(c) वाराणसी
(d) चित्रकूट

Answer : लखीमपुर खीरी


Q.575 : निम्न में से किस जनजाति का संबंध सही सुमेलित हैं

(a) बैगा – गोरखपुर
(b) थारू – बॉंदा
(c) बुक्सा – बिजनौर
(d) भोटिया – बाराबंकी

Answer : बुक्सा – बिजनौर

Click here for कम्प्यूटर से सम्बन्धित सभी प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं उनके उत्तर


…….Pre                                                                                 Next……