Type Here to Get Search Results !

UP GK Questions in Hindi for Competitive Exams: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश के GK प्रश्न (हिंदी में)


उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान में शामिल हैं राज्य के इतिहास, भूगोल, प्रशासनिक संरचना और समसामयिक घटनाएं। UPSC, UPPSC, और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए यह हिंदी GK संग्रह आपकी तैयारी को एक नई दिशा देगा।



उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (UP GK & GS) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में: Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK & GS) Questions and Answers in Hindi



Uttar Pradesh GK for UPPSC



650+ UP GK & GS के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (हिंदी में): 650+ Important Uttar Pradesh GK & GS Questions and Answers (in Hindi)

मित्रो, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर पूछे जाते हैं। परीक्षा चाहे केंद्रीय हो या राज्य स्तर की, सामान्य ज्ञान ऐसा विषय है जिसमें कहीं से भी सवाल पूछा जा सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान। उत्तर प्रदेश का पूर्व नाम क्या था संयुक्त प्रांत ( 1937 – 1950), उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया – 1989 ई. में, उत्तर प्रदेश राज्य का पुनर्गठन कब हुआ – 1 नवम्बर, 1956 को, उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना – 26 जनवरी 1950



UP GK, GS और करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में (उत्तर प्रदेश विशेष): UP GK, GS and Current Affairs Questions with Answers in Hindi

Q.576 : राज्य की जौनसारी जनजाति के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते हैं

(a) महादेव
(b) दूर्गा
(c) इन्द्रदेव
(d) ब्रह्मा

Answer : दूर्गा

Q.577 : राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं

(a) माहीगीर
(b) राजी
(c) जौनसारी
(d)बैगा

Answer : जौनसारी

Q.578 : जौनसारी जनजाति द्वारा किए जाने वाला नृत्य हैं

(a) घूमसू
(b) झेला
(c) रासो
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.579 : जौनसारी जनजाति द्वारा किए जाने वाला नृत्य हैं

(a) घूमसू
(b) झेला
(c) रासो
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.580 : उत्तर प्रदेश में भोटिया जनजाति किन क्षेत्रों में निवास करती हैं

(a) मैदानी क्षेत्रों में
(b) पर्वतीय क्षेत्रों में
(c) तराई क्षेत्रों में
(d) पठारी क्षेत्रों में

Answer : पर्वतीय क्षेत्रों में

Q.581 : निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित हैं

(a) विस्सू – त्यौहार
(b) घूमसू – नृत्य
(c) पंचपुत्री – जौनसारी देवी
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.582 : निम्न में से किसका संबंध सही हैं

(a)भोटिया – बाराबंकी
(b) बुक्सा – बिजनौर
(c) राजी – गोरखपुर
(d) थारू – बॉंदा

Answer : बुक्सा – बिजनौर

Q.583 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में थारू जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या हैं

(a) मिर्जापुर
(b) गोरखपुर
(c) इलाहाबाद
(d) देवरिया

Answer : गोरखपुर

Q.584 : भुइंया व बुनिया नामक जनजाति राज्य के किस जिले में निवास करती हैं

(a) महाराजगंज
(b) सोनभद्र
(c) मऊ
(d) ललितपुर

Answer : सोनभद्र


Q.585 : राज्य की थारू जनजाति द्वारा चावल से बनाई गई मदिरा को कहॉं जाता हैं

(a) माड़
(b) जाड़
(c) कड़ा
(d) पाड़

Answer : जाड़

Q.586 : उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनजाति कौनसी निवास करती हैं

(a) खरवार
(b) बुक्सा
(c) थारू
(d) माहीगीर

Answer : थारू

Q.587 : राज्य में “करमा नृत्य” किस जनजाति द्वारा किया जाता हैं

(a) बुक्सा
(b) माहीगीर
(c) थारू
(d) खरवार

Answer : खरवार

Q.588 : निम्न में से किस जनजाति की राज्य में सबसे कम जनसंख्या हैं

(a) सहरिया
(b) बनरावत
(c) पहरिया
(d) बैगा

Answer : बनरावत

Q.589 : उत्तरप्रदेश के किस जिले में बैगा जनजाति निवास करती हैं

(a) इलाहाबाद
(b) ललितपुर
(c) सोनभद्र
(d) मिर्जापुर

Answer : सोनभद्र

Q.590 : राज्य की कौन-सी जनजाति इस्लाम धर्म को मानती हैं

(a) खरवार
(b)माहीगीर
(c) थारू
(d) बुक्सा

Answer : माहीगीर

Q.591 : राज्य की वह जनजाति जो दीपावली त्यौहार को शोक के रूप में मनाते हैं

(a) परहरिया
(b) थारू
(c) बैगा
(d)सहरिया

Answer : थारू

Q.592 : उत्तर प्रदेश की किस जनजाति का वर्ण-विभाजन हिन्दुओं जैसा हैं

(a) बुक्सा
(b) माहीगीर
(c) थारू
(d) खरवार

Answer : बुक्सा

Q.593 : राज्य के किस जिले में सहरिया जनजाति निवास करती हैं

(a) मिर्जापुर
(b) मथुरा
(c) आजमगढ़
(d) ललितपुर

Answer : ललितपुर

Q.594 : राज्य की किस जनजाति का निवास स्थान बिजनौर जिला है

(a) थारू
(b) बैगा
(c) खरवार
(d) माहीगीर

Answer : माहीगीर


Q.595 : उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है

(a) कानपूर
(b) इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d) इनमे से कोई नही

Answer : मथुरा

Q.596 : उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया

(a) 1989 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1924 ई. में

Answer : 1989 ई. में

Q.597 : उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्विधाल्यो की संख्या कितनी है

(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5

Answer : 3

Q.598 : इनमे से किस स्थान पर चंद्रशेखर आजादी विशविधालय स्थित है

(a) अलीगढ
(b) कानपूर
(c) सीतापुर
(d) लोहड़

Answer : कानपूर

Q.599 : उत्तर प्रदेश में अनोपचारिक शिक्षा योजना कब आरम्भ हुई

(a) 1975 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1935 ई. में

Answer : 1975 ई. में

Q.600 : थारू जनजाति के बारे मे सही कथन कौन-सा हैं

(a) उल्टहवा थारू थारू जनजाति की एक उपजाति हैं
(b) इनका मुख्य भोजन चावल हैं
(c) इनमें संयुक्त परिवार प्रथा का प्रचलन हैं
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.601 : उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं

(a)नजीबाबाद क्षेत्र में
(b) तराई क्षेत्र में
(c)अठारह हजारी क्षेत्र में
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : तराई क्षेत्र में

Q.602 : उत्तर प्रदेश राज्य में थारू जनजाति द्वारा “लठभरवा भोज” कब दिया जाता हैं

(a) त्यौहारों के अवसर पर
(b) मृत्यु होने पर
(c) विधवा विवाह के अवसर पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : विधवा विवाह के अवसर पर

Q.603 : राज्य के किस जिले में थारू जनजाति के लड़के-लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालय खोला हैं

(a) लखीमपुर
(b) इलाहाबाद
(c)सहारनपुर
(d)बिजनौर

Answer : लखीमपुर


मित्रो यहां हम उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दे रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे। आप इन्हें अपने नोट्स में भी शमिल कर सकते हैं।



Click here for RRB ASM Previous Year Question Papers





उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान तथ्य: हिंदी में महत्वपूर्ण जानकारी: Uttar Pradesh General Knowledge Book: Best Hindi Study Resource 






…….Pre          Next……



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.