UP GK Questions in Hindi – जानिए उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, और प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो UPSC, UPPSC, और अन्य सरकारी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं।
यूपी जीके हिंदी: इतिहास, भूगोल और संस्कृति के महत्वपूर्ण नोट्स
उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान हिंदी में: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के
लिए : Uttar Pradesh GK Hindi PDF:
Download Latest Study Material
मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु
बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प
पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता
है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता
संग्राम की शुरुआत 10
मई 1857 में मेरठ से हुई थी।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान MCQ: हिंदी में महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर :Uttar
Pradesh General Knowledge Quiz: Questions for Exam Preparation
Q.451 : किस वकील ने काकोरी ट्रेन डकैती के अभियुक्तों की निःशुल्क पैरवी की थी
Answer : चन्द्रभानु गुप्त
Q.452 : किस तिथि को चन्द्रशेखर आजाद मुठभेड़ में शहिद हुए थे
Answer : 27 फरवरी, 1931 को
Q.453 : चन्द्रशेखर आजाद किस पार्टी के सदस्य थे
Answer : हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन सेना
Q.454 : 1942 ई. के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उत्तर प्रदेश के किस शहर में राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी
Answer : बलिया
Q.455 : अंग्रेजी गवर्नर लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति में उत्तर प्रदेश की कौनसी रियासत अंग्रेजी सरकार के अधीन नहीं थी
Answer : कानपुर
Q.456 : लॉर्ड डलहौजी की विलय नीति के कारण अवध को ब्रिटिश शासन में कब मिलाया था
Answer : 1856 ई. को
Q.457 : 1857 ई. में प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अन्दोलन की शुरुआत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में कहा से हुई थी
Answer : मेरठ
Q.458 : 1857 ई. में अवध में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया था
Answer : गोरखा
Q.459 : पहले स्वाधीनता संग्राम में बरेली में इसका नेतृत्व किसने किया था
Answer : खान बहादुर खान
Q.460 : इलाहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ था
Answer : 1899 ई. में
Q.461 : कांग्रेस व मुस्लिम लीग का एक साथ अधिवेशन लखनऊ में कब हुआ था
Answer : 1916 ई. में
Q.462 : अक्टूबर, 1921 ई. में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी , और यह सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ था
Answer : मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)
Q.463 : निम्न में से किस आन्दोलन के समय काशी विद्यापीठ की स्थापना हुई थी
Answer : भारत छोड़ो आन्दोलन
Q.464 : चौरी-चौरा की घटना कब हुई थी
Answer : 1922 ई. को
Q.465 : निम्न में से किस वर्ष कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में हुआ था
Answer : 1916 ई. में
Q.466 : 1946 ई. में किस शहर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था
Answer : मेरठ में
Q.467 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी
Answer : जॉर्ज यूले ने
Q.468 : उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया था
Answer : 1887 ई. में
Q.469 : राज्य में काशी विद्यापीठ स्थापित कब हुआ था
Answer : 1921 ई. में
Q.470 : उत्तर प्रदेश में वहाबी आन्दोलन के संस्थापक कौन थें
Answer : सैयद अहमद (रायबरेली)
Q.471 : प्रथम स्वाधीनता आन्दोलन के रूप में अंग्रेजी सेना में मेरठ का विद्रोह शुरु कब हुआ था
Answer : 10 मई, 1857 ई. को
Q.472 : 1857 ई. के पहले स्वाधीनता आन्दोलन का उत्तर प्रदेश और देश का सबसे बड़ा केन्द्र था
Answer : मेरठ
Q.473 : प्रथम स्वाधीनता सन्ग्राम में चर्चित नाना साहब का दत्तक पुत्र था
Answer : बाजीराव द्वितीय
Q.474 : 1857 ई. के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजी सेना के खिलाफ स्वाधीनता की लड़ाई लड़ने वाली झॉंसी की रानी के पति का नाम क्या था
Answer : राजा गंगाधर राव
Q.475 : उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की मुठभेड़ में चन्द्रशेखर आजाद शहीद हुए थे
Answer : इलाहाबाद में
Click
here for UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक मॉडल पेपर
यूपी सामान्य ज्ञान हिंदी PDF:
डाउनलोड करें नवीनतम जानकारी : UP GK in Hindi: Interesting
Facts About Uttar Pradesh
Click here for Previous Years Question
Papers
Follow us @
#Pinterest, #LinkedIn, #FcBk, #X, #FBPage, #Tele, #GovJob, #Awareness, #Information, #HealthiFashion, #OldPapers, #Insta