Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-5

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi - UP General Knowledge Book- UP Special GK 2020


उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh GK- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi


Click here for India’s First General Knowledge


मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 10 मई 1857 में मेरठ से हुई थी।


Q.101 : उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक तापमान किस महीने में होता हैं

(a) जून
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) मार्च

Answer : मई

Q.102 : शीत ऋतु में कौन-सा महीना उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा महीना होता हैं

(a) फरवरी
(b) दिसम्बर
(c) जनवरी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : जनवरी

Q.103 : उत्तर प्रदेश में “शिवालिक” पर्वत श्रेणी का विस्तार हैं

(a)पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) उत्तर में
(d) पूर्व में

Answer : उत्तर में

Q.104 : उत्तर प्रदेश में “सवाई व समसई” नामक लम्बी घास का उपयोग मुख्य रूप से किसमें होता हैं

(a)कागज उद्योग मैं
(b) जानवरों के चारे में
(c) बूसा बनाकर फैक्ट्री में जलाने में
(d) घरो की छत बनाने में

Answer : कागज उद्योग मैं

Q.105 : इनमें से कौन-सा शहर गंगा के किनारे स्थित नहीं हैं

(a) कानपुर
(b) हरिद्वार
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी

Answer : लखनऊ

Q.106 : इनमें से कौन-सा शहर गंगा के किनारे स्थित नहीं हैं

(a) कानपुर
(b) हरिद्वार
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी

Answer : लखनऊ

Q.107 : निम्न में से कौन-सी नदी गंगा नदी की सहायक नदी नहीं हैं

(a) चम्बल
(b) गोमती
(c) यमुना
(d) घाघरा

Answer : गोमती

Q.108 : निम्न में से किस परियोजना का नाम “रानी लक्ष्मी बाई परियोजना” कर दिया हैं

(a)रामगंगा परियोजना
(b)राजघाट बॉंध परियोजना
(c) रिहन्द परियोजना
(d) बाणसागर परियोजना

Answer : राजघाट बॉंध परियोजना

Q.109 : निम्न में से किस परियोजना का नाम “रानी लक्ष्मी बाई परियोजना” कर दिया हैं

(a)रामगंगा परियोजना
(b)राजघाट बॉंध परियोजना
(c) रिहन्द परियोजना
(d) बाणसागर परियोजना

Answer : राजघाट बॉंध परियोजना

Q.110 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में बेतवा नदी यमुना नदी में मिलती हैं

(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद में
(c) हमीरपुर में
(d) सहारनपुर में

Answer : हमीरपुर में

Q.111 : राज्य की कौन-सी नदी बीहड़ों का निर्माण करती हैं

(a) गोमती
(b) सरयू
(c) गंगा
(d) यमुना

Answer : यमुना

Q.112 : पारीछा बॉंध किस नदी पर बना हुआ हैं

(a) रिहन्द
(b) केन
(c) बेतवा
(d) रोहिणी

Answer : बेतवा

Q.113 : उत्तर प्रदेश का पूर्व से पश्चिम का विस्तार हैं

(a) 623 किमी.
(b)550 किमी.
(c) 650 किमी
(d) 540 किमी.

Answer : 650 किमी

Q.114 : निम्न में से कौन-सा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में सम्मिलित हैं

(a)गंगा-यमुना का मैदान
(b) तराई क्षेत्र
(c) बुन्देलखण्ड
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.115 : वनों के विकास के लिए देश में शिक्षा प्रारम्भ हुई थी

(a) 1875 ई.
(b) 1878 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1890 ई.

Answer : 1878 ई.

Q.116 : उत्तर प्रदेश में वन निगम कब स्थापित किया गया था

(a) 20 अक्टूबर, 1980 को
(b) 13 अक्टूबर, 1990 को
(c) 25 अक्टूबर, 1974 को
(d) 11अक्टूबर, 1985 को

Answer : 25 अक्टूबर, 1974 को

Q.117 : नगर निगमों व जिला पंचायतों के नियन्त्रण में रहने वाले वनों को कहॉं जाता हैं

(a) सामुदायिक वन
(b) रक्षित वन
(c) आरक्षित वन
(d) राजकीय वन

Answer : सामुदायिक वन

Q.118 : उत्तर प्रदेश में देवदार, स्प्रूस व ओक के वृक्ष किस प्रकार के वन क्षेत्र में पाए जाते हैं

(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) उष्ण कटिबन्धीय नम पर्णपाती
(c)नम शीतोष्ण
(d) उपोष्ण कटिबन्धीय

Answer : नम शीतोष्ण

Q.119 : किस वन विहार की राज्य में सर्वप्रथम स्थापना की गई थी

(a) रानीपुर वन्यजीव विहार
(b) किशनगढ़ वन्यजीव विहार
(c) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(d) हस्तिनापुर वन्यजीव विहार

Answer : चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार

Q.120 : उत्तर प्रदेश में “बेतीताल पक्षी विहार” कहॉं स्थित हैं

(a) फैजाबाद में
(b) चित्रकूट में
(c) प्रतापगढ़ में
(d) बलिया में

Answer : प्रतापगढ़ में

Q.121 : “सुरहाताल पक्षी विहार” राज्य में स्थित हैं

(a) प्रतापगढ़ में
(b) सोनभद्र में
(c) आजमगढ़ में
(d) बलिया में

Answer : बलिया में

Q.122 : राज्य में कौन-सा जनपद सर्वाधिक वनाच्छादित हैं

(a) पीलीभीत
(b) लखीमपुर खीरी
(c) सोनभद्र
(d) चित्रकूट

Answer : सोनभद्र

Q.123 : राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा हैं

(a) कतरनियाघाट वन्यजीव विहार
(b) रानीपुर वन्यजीव विहार
(c) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(d) कछुआ वन्यजीव विहार

Answer : कछुआ वन्यजीव विहार

Q.124 : प्राणदायिनी, मुक्तिदायिनी व पवित्र नदी के नाम से जानी जाती हैं

(a) गोमती
(b) सरस्वती
(c) गंगा
(d) यमुना

Answer : गंगा

Q.125 : राज्य का सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र वाला जिला कौन-सा हैं

(a) मिर्जापुर
(b)सोनभद्र
(c) ललितपुर
(d) सन्त रविदास नगर

Answer : सोनभद्र

Click here for GK Question with Answers in English


Tags

…….Pre                                                                       Next……