Type Here to Get Search Results !

SUCCESS STORY- UPSC SUCCESS STORY| IPS SANGEETA KALIYA KI SUCCESS STORY

IPS Success Story कौन है यह पुलिस अधिकारी? जो मंत्री से भिड़ गई, 6 नौकरियां छोड़कर पेंटर की बेटी बनी IPS



IPS SANGEETA KALIYA KI SUCCESS STORY



IPS: Success Stories

आइए जानते हैं IAS संगीता कालिया के बारे में, अपनी 6 नौकरियों को छोड़कर बनी IPS अधिकारी


हरियाणा की एक ऐसी बेटी जिसने UPSC की तैयारी के लिए लात मार दी 6 सरकारी नौकरियों को


IPS Story- 6 नौकरियां छोड़कर IPS बनीं, दो बार एक ही BJP मंत्री से भिड़ी, IPS Sangeeta Kalia Success Story in Hindi

 


IPS Sangeeta Kalia

IPS Success Story: भारत के एक दबंग मंत्री से भीड़ गई थी ये IPS जानें


Success Story: पेंटर की बेटी बनी IPS, मंत्री से भी भीड़ गई


कारपेंटर की बेटी बनी IPS, Sangeeta Kalia Success Story


IPS Sangeeta Kalia| जानिये इस महिला IPS ऑफिसर के बारे में कुछ खास बातें

 

IPS Sangeeta Kalia


IPS Success Story| आईपीएस संगीता कालिया की दिलचस्‍प कहानी

IPS Story: मित्रो, आपके अंदर का जुनून आपसे कुछ भी करवा सकता है, आपके अंदर कुछ पाने की ललक हो तो आप कैसी भी बुरी परिस्थिति से निकल कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, आपको बता दें कि हरियाणा कैडर की आईपीएस संगीता कालिया इस बात का प्रबल उदाहरण हैं, जिन्होने ना केवल एक आम परिवार से निकल कर खुद को आईपीएस के रूप में पहचान दिलाई, बल्कि इसके साथ ही अपनी ड्यूटी को भी बखूबी से निभाया।

 


पेंटर की बेटी 6 नौकरियां छोड़कर बनी IPS, मंत्री से भिड़ गई, कौन है यह पुलिस अधिकारी ?



आईपीएस संगीता कालिया की दिलचस्‍प कहानी



कारपेंटर की बेटी बनी IPS अधिकारी

मित्रो, हम हरियाणा कैडर की एक ऐसी आईपीएस अधिकारी की बात कर रहे हैं जिनकी गिनती एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है। एक बार वह एसपी के पद पर रहते हुए भाजपा के मंत्री से भी भिड़ गई थीं, इस समय वह रेलवे में एसपी पद पर तैनात हैं, तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं आईपीएस संगीत कालिया की। जो मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं, आईपीएस संगीता कालिया का जन्म 15 जनवरी 1987 को हुआ था, तथा उनके पिता पुलिस विभाग में पेंटर थे।

 


संगीता कालिया: मेहनत के दमपर बनी बेखौफ IPS, कारपेंटर पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटी ने छोड़ी 6 नौकरियां

तेज तर्रार संगीता कालिया ने अपनी पिछली 6 नौकरियां छोड़कर आईपीएस बनना चुना था, एक बार वह एसपी के पद पर रहते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं। जिसके कारण उनका तबादला कर दिया गया था, शायद अब तो आपको वह आईपीएस संगीता कालिया याद आ ही गई होंगी।

 

संगीता कालिया: मेहनत के दमपर बनी बेखौफ IPS



वो पोस्ट ग्रेजुएट हैं इकोनॉमिक्स में

आपको बता दें आईपीएस संगीता कालिया की सभी शिक्षा हरियाणा के ही प्राइवेट स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने अशोका यूनिर्सिटी से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है, पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होने से पहले संगीता ने सोचा कि उनके पिता सर्विस से रिटायर हो जाएं उससे पहले उन्हें खुद को सक्षम बना लेना चाहिए। इसके लिए संगीता कालिया ने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का मन बनाया। संगीता कालिया के पिता भी चाहते थे कि उनकी बेटी अफसर बने।

 


द्वितीय बार में यूपीएससी क्रैक कर बनीं आईआरएस


मित्रो, संगीता कालिया को पहली बार में तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में असफलता हाथ लगी, किन्तु दूसरी बार वह यूपीएससी क्रैक करने में कामयाब रहीं,  लेकिन इस समय उन्हें आईआरएस कैडर मिला जो कि उन्हें पसंद नहीं था, तथा तीसरी बार में उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आईपीएस कैडर मिला।

 

द्वितीय बार में यूपीएससी क्रैक कर बनीं आईआरएस




संगीता कालिया हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं


मित्रो, आईपीएस संगीता कालिया 27 नवंबर 2018 को फतेहाबाद में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं, उस दिन एक शिकायत की सुनवाई के दौरान अनिल विज ने कालिया को गेट आउट कह दिया था, लेकिन कालिया बाहर नहीं गईं और विज को ही बैठक छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद आईपीएस संगीता कालिया का तबादला कर दिया गया था। 


संगीता कालिया हरियाणा के मंत्री अनिल विज से भिड़ गई थीं




IPS Sangeeta Kalia


संगीता कालिया