Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान हिंदी में - भाग 14 | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न: Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi


उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान (Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi) से जुड़ी यह श्रृंखला प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, UPPCS, SSC, रेलवे, बैंकिंग, और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है। यहाँ आपको उत्तर प्रदेश GK के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर हिंदी में मिलेंगे। इस पोस्ट में हमने उत्तर प्रदेश का भूगोल, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अर्थव्यवस्था और करंट अफेयर्स से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है। यदि आप Uttar Pradesh GK Questions in Hindi की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए एक परफेक्ट स्रोत है।



उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi- Uttar Pradesh GK Question in Hindi


UP General Knowledge Book



Click here for Uttar Pradesh Samanya Gyan | उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान




उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर हिंदी में। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, UPPCS, पुलिस भर्ती आदि के लिए उपयोगी Uttar Pradesh GK Questions यहाँ पढ़ें।



उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर सरयू नदी के किनारे बसा है, उत्तर प्रदेश में भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय 2001 में बना था, उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सिकरी में स्थित है।


Q.326 : “रोजा ताप विद्युत परियोजना” राज्य में कहॉं स्थापित हैं

(a) झॉंसी में
(b) सहारनपुर में
(c) सोनभद्र में
(d) शाहजहॉंपुर में

Answer : सहारनपुर में

Q.327 : उत्तर प्रदेश राज्य में “हरदुआगंज ताप विद्युत केद्र” की स्थापना किस जिले में की गई हैं

(a) बाराबंकी में
(b)फैजाबाद में
(c) हरदोई में
(d) अलीगढ़ में

Answer : अलीगढ़ में

Q.328 : राज्य में “ओबरा ताप विद्युत केन्द्र” कहॉं पर हैं

(a) मिर्जापुर
(b) सोनभद्र
(c) ललितपुर
(d) इलाहाबाद

Answer : मिर्जापुर

Q.329 : उत्तर प्रदेश का विद्युत उत्पादन की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान हैं

(a) 8वॉं
(b) 9वॉं
(c) 10वॉं
(d) 7वॉं

Answer : 9वॉं

Q.330 : कोयला पर आधारित “अनपरा ताप विद्युत केन्द्र” कहॉं स्थित हैं

(a)आगरा
(b) सोनभद्र
(c) सहारनपुर
(d)मिर्जापुर

Answer : सोनभद्र

Q.331 : कोयला पर आधारित कौन-सा ताप विद्युत केद्र कानपुर में स्थित हैं

(a) पनकी ताप विद्युत केद्र
(b)पारीछा ताप विद्युत केद्र
(c) चन्दौसी ताप विद्युत केद्र
(d) अनपरा ताप विद्युत केद्र

Answer : पनकी ताप विद्युत केद्र

Q.332 : बारा ताप विद्युत एवं करछना ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस जिले में की हैं

(a) इलाहाबाद
(b) सहारनपुर
(c) कानपुर
(d) सोनभद्र

Answer : इलाहाबाद

Q.333 : निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं

(a) अनपरा ताप विद्युत केन्द्र – सोनभद्र
(b) घाटमपुर परियोजना – रमाबाई नगर
(c) पनकी ताप विद्युत केद्र – कानपुर
(d) उपरोक्त सभी सही सुमेलित है

Answer : उपरोक्त सभी सही सुमेलित है

Q.334 : घाटमपुर परियोजना राज्य में कहॉं स्थापित की गई हैं

(a) करछना में
(b) मेजा में
(c) रमाबाई नगर में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : रमाबाई नगर में


Q.335 : 2010 में आयोजित 19वें कॉमनवेल्थ खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता था

(a) ओंकार
(b)अनुराज सिंह
(c) इमरान हसन खॉं
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.336 : 19वें कॉमनवेल्थ खेल में उत्तर प्रदेश की सोनिया चानू ने किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया

(a)भारोत्तोलन
(b) कुश्ती में
(c) जिमनास्टिक
(d) तीरन्दाजी

Answer : भारोत्तोलन

Q.337 : राज्य में “दादरी ताप विद्युत परियोजना” कहॉं पर स्थापित हैं

(a) आगरा
(b) सहारनपुर
(c) गौत्तमबुद्ध नगर
(d) मुरादाबाद

Answer : गौत्तमबुद्ध नगर

Q.338 : गैस पर आधारित “ऑंवला ताप विद्युत परियोजना” उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हैं

(a)सोनभद्र
(b) मेरठ
(c) मिर्जापुर
(d)बरेली

Answer : बरेली


What are the 20 top GK questions?



Q.339 : निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं

(a) ऑंवला ताप विद्युत परियोजना – बरेली
(b) औरैया ताप विद्युत केन्द्र – औरैया
(c) दादरी ताप विद्युत परियोजना – गौत्तमबुद्ध नगर
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.340 : उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद् का गठन कब किया गया था

(a) अप्रैल, 1990 ई. को
(b) अप्रैल, 1975 ई. को
(c) अप्रैल, 1980 ई. को
(d) अप्रैल, 1959 ई. को

Answer : अप्रैल, 1959 ई. को

Q.341 : निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित हैं

(a) उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लि. – जल विद्युत उत्पादन के लिए
(b) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. – तापीय विद्युत उत्पादन के लिए
(c) उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड – पारेषण, वितरण व प्रदाय कार्यों के लिए
(d)उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.342 : देश के कुल विद्युत उत्पादन का कितना प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य से होता हैं

(a) 5.5 प्रतिशत
(b) 5.2 प्रतिशत
(c) 4.8 प्रतिशत
(d) 5.7 प्रतिशत

Answer : 5.2 प्रतिशत

Q.343 : उत्तर प्रदेश के किस जिले में “पारीछा ताप परियोजना” स्थापित की गई हैं

(a) झॉंसी
(b) अलीगढ़
(c)कानपुर
(d) चन्दौली

Answer : झॉंसी

Q.344 : “चन्दौसी ताप विद्युत केन्द्र” राज्य के किस जिले हैं

(a)इलाहाबाद
(b) मिर्जापुर
(c) आगरा
(d) मुरादाबाद

Answer : मुरादाबाद


Q.345 : महात्मा गॉंधी स्टेडियम राज्य के किस शहर में हैं

(a)लखनऊ में
(b) रामपुर में
(c) इलाहाबाद में
(d)मुजफ्फरनगर में

Answer : रामपुर में

Q.346 : निम्न में से किसका मेल सही नहीं हैं

(a) के डी सिंह – लखनऊ बाबू स्टेडियम
(b) गुरुगोविन्द – लखनऊ सिंह स्पोर्ट्स
(c)ग्रीन पार्क – कानपुर स्टेडियम
(d) महात्मा गॉंधी – मेरठ स्टेडियम

Answer : महात्मा गॉंधी – मेरठ स्टेडियम

Q.347 : राज्य में चौधरी चरण सिंह स्टेडियम कहॉं पर हैं

(a) इलाहाबाद
(b) मुजफ्फरनगर
(c) आगरा
(d) गोरखपुर

Answer : मुजफ्फरनगर


Who is the father of GK? 



Q.348 : बर्लिन ओलम्पिक-1936 में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे

(a) अशोक कुमार
(b) के डी सिंह
(c)मेजर ध्यानचन्द
(d)सैयद अली

Answer : मेजर ध्यानचन्द

Q.349 : हेलसिंकी ओलम्पिक खेल-1952 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे

(a) अशोक कुमार
(b) सैयद अली
(c) के डी सिंह
(d) मेजर ध्यानचन्द

Answer : के डी सिंह

Q.350 : उत्तर प्रदेश खेल विभाग का कार्यालय कहॉं स्थित हैं

(a)गोरखपुर में
(b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में

Answer : लखनऊ में



Click here for UP Assistant Teachers Previous Papers





…….Pre                                                                       Next……


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.