Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-13

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- Uttar Pradesh GK Questions- Uttar Pradesh General Knowledge in Hindi


उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi- Uttar Pradesh GK Question in Hindi


GK Questions in Hindi


मित्रो यहां हम उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दे रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे। आप इन्हें अपने नोट्स में भी शमिल कर सकते हैं।


Q.301 : गुड़ उत्पादन में राज्य का देश में कौन-सा स्थान हैं

(a) तीसरा
(b) पहला
(c) दूसरा
(d) चौथा

Answer : पहला

Q.302 : “सहकारी चीनी मिल संघ” की स्थापना उत्तर प्रदेश में कब हुई थी

(a) 1965
(b) 1963
(c) 1966
(d) 1964

Answer : 1963

Q.303 : किस वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी

(a) 1980 में
(b) 1971 में
(c) 1981 में
(d) 1975 में

Answer : 1971 में

Q.304 : “लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान” उत्तर प्रदेश के किस शहर में हैं

(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) इलाहाबाद

Answer : लखनऊ


Q.305 : राज्य में “शीतला जल विद्युत परियोजना” कहॉं स्थापित की गई हैं

(a)बुलन्दशहर
(b) अलीगढ़
(c) इलाहाबाद
(d) झॉंसी

Answer : झॉंसी

Q.306 : निम्न में से पवन ऊर्जा मॉनीटरिंग स्टेशन कहॉं लगाए गए हैं

(a)महोबा जिले में
(b) चित्रकूट जिले में
(c) गोरखपुर जिले में
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.307 : राज्य में “पवन ऊर्जा मॉनीटरिंग स्टेशन” कितने जिलों में लगाए गए हैं

(a)9
(b)6
(c)3
(d)5

Answer : 3

Q.308 : उत्तर प्रदेश में किस देश के सहयोग से “ओबरा ताप विद्युत केन्द्र” की स्थापना की गई हैं

(a) पूर्व सोवियत संघ
(b) जापान
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी

Answer : पूर्व सोवियत संघ

Q.309 : किस नहर पर “खातिमा शक्ति केन्द्र स्थापित हैं

(a) बेतवा नहर
(b) घग्घर नहर
(c) शारदा नहर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : शारदा नहर

Q.310 : बेतवा नदी पर निर्मित “राजघाट बॉंध परियोजना” किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं

(a) उत्तर प्रदेश व बिहार
(b)उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश व राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश व गुजरात

Answer : उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश

Q.311 : उत्तर प्रदेश में “गोविन्द बल्लभ पन्त सागर परियोजना” कहॉं स्थित हैं

(a) देवप्रयाग-मिर्जापुर
(b)पिपरी-सोनभद्र
(c) नरौरा-बुलन्दशहर
(d) बेतवा-झॉंसी

Answer : पिपरी-सोनभद्र

Q.312 : नेपाल, उत्तर प्रदेश व बिहार की सम्मिलित परियोजना कौन-सी हैं

(a) नरौरा परियोजना
(b) गण्डक परियोजना
(c) टिहरी बॉंध परियोजना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : गण्डक परियोजना

Q.313 : परमाणु विद्युत केन्द्र राज्य में कहॉं स्थापित हैं

(a) सहारनपुर
(b) इलाहाबाद
(c) नरौरा
(d) साहिबगंज

Answer : नरौरा

Q.314 : देश का कुल खाद्यान्न का कितना प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश राज्य से होता हैं

(a)19.8 प्रतिशत
(b)18.6 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 17.5 प्रतिशत

Answer : 18.6 प्रतिशत


Q.315 : निम्न में से कौन-सी परियोजना इलाहाबाद जिले में स्थित हैं

(a) करछना ताप विद्युत केन्द्र
(b) मेजा ताप विद्युत परियोजना
(c) बारा ताप विद्युत केन्द्र
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.316 : उत्तर प्रदेश में “मेजा ताप विद्युत परियोजना” किस जिले में लगाई जा रही हैं

(a)कानपुर
(b) इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d) मुजफ्फरनगर

Answer : इलाहाबाद

Q.317 : उत्तर प्रदेश में बिड़ला समूह द्वारा किस स्थान पर ताप विद्युत केन्द्र की शुरुआत की गई हैं

(a) मेजा
(b) पारीछा
(c) करछना
(d) रोजा

Answer : रोजा

Q.318 : राज्य में कहॉं पर नरौरा परमाणु संयन्त्र अवस्थित हैं

(a) सहारनपुर में
(b) बुलन्दशहर में
(c)रायबरेली में
(d) इलाहाबाद में

Answer : बुलन्दशहर में

Q.319 : उत्तर प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था

(a) 1994 ई. में
(b) 1998 ई. में
(c) 2002 ई. में
(d)1990 ई. में

Answer : 1998 ई. में

Q.320 : वैकल्पिक ऊर्जा के विकास हेतु वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान की स्थापना उत्तर प्रदेश में कब हुई थी

(a)1980 ई. में
(b)1973 ई. में
(c) 1983 ई. में
(d) 1993 ई. में

Answer : 1983 ई. में

Q.321 : उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से सम्बन्धित एक शोध व प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कहॉं की गई हैं

(a) प्रतापपुर में
(b) सिंगरौली में
(c) मेरठ में
(d) चिनहट में

Answer : चिनहट में

Q.322 : हिण्डाल्को सोनभद्र में स्थापित करने का मुख्य कारण क्या था

(a) देश के अन्य शहरों से परिवहन मार्ग की अच्छी सुविधा होना
(b) सस्ती जल-विद्युत शक्ति की उपलब्धता होने के कारण
(c) कच्चे माल की उपलब्धता का होना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : सस्ती जल-विद्युत शक्ति की उपलब्धता होने के कारण

Q.323 : निम्न में से सही सुमेलित हैं

(a) कैगा परमाणु ऊर्जा संयन्त्र – कर्नाटक
(b) नरौरा परमाणु ऊर्जा संयन्त्र – उत्तर प्रदेश
(c) मद्रास परमाणु ऊर्जा संयन्त्र – कलपक्कम
(d)तीनो सही है

Answer : तीनो सही है

Q.324 : भारत में अपना सौर ऊर्जा लगाने वाला पहला गॉंव रामपुरा हैं, रामपुरा गॉंव किस राज्य में स्थित हैं

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Answer : उत्तर प्रदेश


Q.325 : उत्तर प्रदेश राज्य में आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किस ताप विद्युत परियोजना की शुरुआत की थी

(a) पारीछा ताप परियोजना
(b) रोजा ताप विद्युत परियोजना
(c) चन्दौसी ताप विद्युत केन्द्र
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : रोजा ताप विद्युत परियोजना

Click here for Indian History भारत का इतिहास


…….Pre                                                                       Next……