Chhattisgarh primarily relies on Thermal Power as its major source of electricity generation. The state has significant coal reserves, making it a key player in the Indian coal-based power sector. Here is a big Korba Super Thermal Power Plant, a major thermal power station in the region.
छत्तीसगढ़ ऊर्जा संसाधन सामान्य ज्ञान CG Energy/ Electricity GK Questions and Answers

Chhattisgarh Energy Resources General Knowledge Questions
Explore a
comprehensive collection of General Knowledge Questions focused on Chhattisgarh's
electricity and energy sector. This resource covers topics such as the
state's power generation, major power plants, renewable energy initiatives, and
its significant coal reserves, which make Chhattisgarh a key contributor to
India's energy landscape. Ideal for students, competitive exam aspirants, and
enthusiasts seeking insights into Chhattisgarh’s energy infrastructure and
policies.
CG Me Urja Sansadhan GK in Hindi
- आज के तकनीकी दौर में सर्वांगीण विकास हेतु विद्युत की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ-साथ व्यक्ति विशेष के जावन स्तर को भी बेहतर करता है। छ.ग. राज्य में अनुकूल परिस्थितियों, संसाधनों की प्रचुरता आदि के कारण विद्युत क्षेत्र में तीव्र वृद्धि परिलक्षित हो रही है।
- छ.ग. में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन तापीय संयंत्रों के माध्यम से किया जा रहा है।
- छ.ग. विद्युत मण्डल की स्थापना – 15 नवम्बर 2000
- छ.ग. राज्य देश का पहला शून्य पॉवर कट राज्य – 2008 से।
GK Question and Answer about Chhattisgarh
Chhattisgarh, known for its vast coal reserves, is a major hub for electricity and energy production in India, contributing significantly to the nation’s power supply. This set of GK questions delves into the state’s thermal power plants, hydroelectric projects, renewable energy efforts, and energy policies, providing essential knowledge for competitive exams like UPSC, SSC, and state-level tests.
CG Urja Sansadhan MCQ GK
- किस नदी पर राज्य का सबसे ऊँचा बाँध बनाया गया है?
(a) हसदो
(b) महानदी
(c) शिवनाथ
(d) केलो
उत्तर- (a) हसदो
- छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल का गठन कब हुआ था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2000
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2004
उत्तर- (b) वर्ष 2000
- वर्ष 1991 में पवन उर्जा संयन्त्र की स्थापना किस जिले में की
(a) बस्तर
(b) बालोद
(c) कोरबा
(d) रायगढ़
उत्तर- (b) बालोद
- कौन-सा राज्य भारत की ऊर्जा धुरी’ के नाम से जाना जाता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर- (c) छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में कोरबा किस वर्ष में स्थापित हुआ?
(a) वर्ष 1967
(b) वर्ष 1956
(c) वर्ष 1973
(d) वर्ष 1983
उत्तर- (a) वर्ष 1967
- प्रेमनगर ताप विद्युत परियोजना राज्य के साथ किसका संयुक्त उपक्रम है?
(a) एन टी पी सी
(b) रिलायंस एनर्जी
(c) इफ्को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) इफ्को
- छत्तीसगढ़ के बालोद में स्थित शासकीय महाविद्यालय, बालोद में पवन ऊर्जा की कब स्थापना की गई?
(a) वर्ष 1991
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1993
(d) वर्ष 1994
उत्तर- (a) वर्ष 1991
- राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ने बिलासपुर जिले के सीपत में भारत की पहली मेगा पावर परियोजना का कब शिलान्यास किया गया?
(a) 15 जनवरी, 2000
(b) 28 जनवरी, 2002
(c) 3 अक्टूबर, 2004
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) 28 जनवरी, 2002
- मड़वा विद्युत परियोजना आधारित है।
(a) ताप
(b) जल
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ताप
- छत्तीसगढ़ राज्य में देश का पहला सोलर पार्क कहाँ स्थापित है?
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) बिलासपुर
(d) बस्तर
उत्तर- (a) रायपुर
- छत्तीसगढ़ का कोरबा सुपर ताप विद्युत केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) दुर्ग में
(b) बिलासपुर में
(c) सरगुजा में
(d) रायपुर में
उत्तर- (b) बिलासपुर में
- छत्तीसगढ़ में सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहाँ स्थित है? (CGPSC 2010)
(a) रायगढ़
(b) दन्तेवाड़ा
(C) कोरबा
(d) भिलाई
उत्तर- (C) कोरबा
- गंगरैल जल-विद्युत केन्द्र धमतरी में कब निर्मित किया गया?
(a) वर्ष 1977
(b) वर्ष 1978
(c) वर्ष 1979
(d) वर्ष 1980
उत्तर- (c) वर्ष 1979
- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल का गठन 15 नवम्बर, 2000 को किसकी अध्यक्षता में हुआ?
(a) रवि भारतीय
(b) अशोक मिश्रा
(c) सुनील मिश्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) सुनील मिश्रा
- किस जिले में मड़वा ताप विद्युत परियोजना अवस्थित है?
(a) बलौदा बाजार
(b) बिलासपुर
(c) सरगुजा
(d) जांजगीर-चाँपा
उत्तर- (d) जांजगीर-चाँपा
- राज्य में कहाँ धान अवशिष्ट से विद्युत उत्पादन की इकाई लगाई गई है?
(a) रायपुर
(b) अम्बिकापुर
(c) बिलासपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) रायपुर
- किस जिले में कहाँ बायोडीजल उत्पादन संयन्त्र स्थापित है?
(a) बस्तर
(b) दन्तेवाड़ा
(c) रायपुर
(d) उपरोक्त में से कहीं नहीं
उत्तर- (c) रायपुर
- छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सी बी डी ए) का गठन राज्य सरकार द्वारा कब किया गया?
(a) 15 जनवरी, 2005
(b) 10 दिसम्बर, 2006
(c) 26 जनवरी, 2005
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) 26 जनवरी, 2005
- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) का प्रधान कार्यालय है
(a) रायपुर में
(b) बस्तर में
(c) दन्तेवाड़ा में
(d) इनमें से कहीं नहीं
उत्तर- (a) रायपुर में
- निम्न में से किस जिले में भोपालपट्टनम परियोजना अवस्थित है ?
(a) सुकमा
(b) बीजापुर
(c) धमतरी
(d) दन्तेवाड़ा
उत्तर- (c) धमतरी
- निम्नलिखित में से किस जिले में राज्य का पहला विद्युत गृह स्थित है?
(a) पूर्वी कोरबा ताप संयन्त्र
(b) एन टी पी सी कोरबा
(c) हसदेव ताप विद्युत गृह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) पूर्वी कोरबा ताप संयन्त्र
- एन टी पी सी कोरबा से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं।
(a) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा
(b) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार ।
(d) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश
उत्तर- (a) छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा
- छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा ऊर्जा पार्क की स्थापना किस जिले में की गई?
(a) जशपुर
(b) कोरबा
(c) रायपुर
(d) कांकेर
उत्तर- (c) रायपुर
- राज्य में रुद्री बाँध (महानदी) का जल-विद्युत केन्द्र कब स्थापित किया गया?
(a) वर्ष 1987
(b) वर्ष 1988
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 1990
उत्तर- (d) वर्ष 1990
- प्रेमनगर ताप विद्युत परियोजना किस जिले में है?
(a) जशपुर
(b) दतेवाड़ा
(c) बस्तर
(d) सरगुजा
उत्तर- (d) सरगुजा
छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके प्रश्न CG
GK MCQ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का प्राचीन कालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान Click Here
छत्तीसगढ़ की नदियों Click Here
छत्तीसगढ़ वन संपदा Click Here
छत्तीसगढ़ की मिट्टियाँ के बारे में प्रश्नोत्तरी Click Here
छत्तीसगढ़ की मौसम और जलवायु Click Here
छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन Click Here
छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन Click Here
छत्तीसगढ़ में सिंचाई परियोजना Click Here
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास Click Here
छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत Click Here
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं जनसंचार Click Here
छत्तीसगढ़ योजना की जानकारी Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार Click Here
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल जीके इन हिंदी Click Here
छत्तीसगढ़ी भाषा एवं
छत्तीसगढ़ी साहित्य Click Here
छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति Click Here
छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य Click Here
छत्तीसगढ़ की जनजाति इन हिंदी Click Here
Connect With Us