Type Here to Get Search Results !

CG Yojana GK Question: प्रमुख योजनाएँ -"Chhattisgarh Major Schemes GK Questions and Answers for Competitive Exams"


"Explore a comprehensive collection of General Knowledge (GK) questions focused on the major schemes and initiatives of the Chhattisgarh government, ideal for competitive exams like CGPSC, ADEO, and others. Find detailed questions and answers covering key welfare programs, agricultural schemes, and recent initiatives launched in 2024-2025, such as the Deendayal Upadhyaya Landless Agricultural Labourer Welfare Scheme and Mukhya Mantri Krishi Vikas Yojana. Perfect for aspirants seeking to enhance their preparation with up-to-date Chhattisgarh-specific GK content."




छत्तीसगढ़ की प्रमुख योजनाएँ सामान्य ज्ञान CG Yojana GK Question



Kisan Samriddhi Yojana – Chhattisgarh

Chhattisgarh has launched several notable schemes. The "Mukhya Mantri Vriksha Sampada Yojana" was launched on the International Day of Forests in 2023. Another important scheme is the "Ramlala Darshan," offering free pilgrimages to Ayodhya. The "Rajiv Gandhi Rural Landless Agricultural Mazdoor Nyay Yojana" provides annual assistance to landless agricultural laborers, and the state also launched a scheme to introduce the old pension scheme for government employees. 




CG Yojana 2023 One Liner GK




छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख योजना (समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा कृषि वन, महिला एवं बाल विकास, जनजातिय विकास एवं अन्य विविध क्षेत्रों की महत्वपूर्ण



छत्तीसगढ़ की योजनाएं 


छत्तीसगढ़ राज्य शासन की चर्चित योजनाएं 2023

चिराग परियोजना 24 नवंबर 2021 स्थल जगदलपुर से शुभारंभ करता मुख्यमंत्री स्वरूप श्री भूपेश बघेल 

C मार्ट स्टोर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बजट 2021-22 में C मार्ट स्टोर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है इसके अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तेजी से विकास हेतु गांवों में निर्मित छत्तीसगढ़ी कला शिल्पा वनोपज कृषि एवं अन्य प्रकार के उत्पादों को C मार्ट स्टोर के माध्यम से एक छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा

कौशल्या मातृत्व योजना 1 मार्च 2021 प्रोत्साहन राशि 5000 उद्देश्य दूसरी बालिका के जन्म पर माताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना 

श्री धन्वंतरी योजना मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना 20 अक्टूबर 2021 भूपेश बघेल द्वारा उद्देश्य है सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराना

छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना 13 मई 2021 यह स्कूली शिक्षा से संबंध कोविड-19 बच्चों के संरक्षण हेतु पहली से आठवीं के ऐसे बच्चों को ₹500 प्रति माह नवी से बारहवीं तक के बच्चों को ₹1000 प्रतिमाह अशासकीय निजी किसी भी स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे

पौधा तुहर द्वार योजना 25 जून से 31 जुलाई 2021 पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता गाना

पौन पसारी योजना रोजगार के अवसर उत्पन्न करना प्रदेश के सभी 159 नगरीय निकायों में 

राजीव युवा मितान क्लब महत्वकांक्षी योजना 18 सितंबर 2021 से

राजीव गांधी किसान न्याय योजना 21 मई 2020 क्रियावान्य खरीफ 2019 से 

पोषणबाडी विकास योजना 2019 20 इसके अंतर्गत-  नरवा गरवा घुरवा बाड़ी

वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 1 जून 2021 

तुहर सरकार तुहर द्वार 1 जून 2021 परिवहन विभाग द्वारा अब पहुचिन जरूरी कागजात आपके द्वार

मानस मंडली प्रोत्साहन योजना राज्य शासन द्वारा प्रदेश के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रथम को ₹12000

गड़बो नवा भविष्य योजना 15 अगस्त 2021 से 26 जनवरी 2022 तक चलेगी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गड़बो नवा भविष्य के माध्यमिक से शिक्षक पुलिस फौजी एवं डॉ समेत विभिन्न व्यवसाय के बारे में परिचित कराया जाएगा

दाई दीदी क्लीनिक योजना 19 नवंबर 2020 से इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केवल महिलाएं लाभ उठा सकती है




Chhattisgarh Heritage Question and Major Schemes

Chhattisgarh's major schemes are a critical topic for General Knowledge (GK) preparation, especially for exams like CGPSC, ADEO, and other state-level competitive tests. Key schemes include the Deendayal Upadhyaya Landless Agricultural Labourer Welfare Scheme (launched January 2025), Mukhya Mantri Krishi Vikas Yojana (launched on International Day of Forests 2023), Mitan Yojana (2022), and Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana, among others. These initiatives focus on welfare, agriculture, education, and rural development. Studying these schemes through targeted GK questions helps aspirants understand their objectives, implementation, and impact, ensuring success in competitive exams.


 

Chhattisgarh योजना MCQ GK


 

जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “CG Yojana 2021 ” बहुत ही मददगार साबित होगा.



CG महत्वपूर्ण मोबाईल एप्प 


क्र एप्प/वेबसाइट – विशेष

1 दामिनी एप्प – आकाशीय बिजली की जानकारी

2 मेघदूत एप्प – मौसम की जानकारी

3 युवोदय अकादमी एप्प प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे युवाओं की सहायता के लिए।

4 ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम बस्तर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन मानचित्र उपलब्धा

5. Cgteeka.com – कोरोना वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल

6 CG Sports App – मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स एप्प



छत्तीसगढ़ की योजनाएं 


राजीव गाँधी किसने न्याय योजना (विस्तार) :

  •  प्रारम्भ – 21 मई 2020 (राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि पर)
  • क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2019-20 से
  • शामिल फसलें . धान के अतिरिक्त 13 फसल
  • (मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी और गन्ना) 
  • भुगतान 
  • खरीफ वर्ष 2019-20 : 5628 करोड़ (19 लाख)
  • खरीफ वर्ष 2020-21 : करोड़ 5597 (22 लाख) 

पंजीयन खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए पंजीयन 01 जून से 30 सितम्बर तक


मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना :

घोषणा 06 अक्टूबर 2020 (स्वामी आत्मानंद जयंती पर) 

  • क्या है? मोर गांव – मोर खेत – मोर रद्दा 
  • उद्देश्य – किसानों को गांव से खेत खलिहानों तक पहुँचाने के कच्चे धरसा को पक्के मार्ग में बदलना। 
  • प्रावधान –  इसके लिए बजट में ₹ 10 करोड़ का प्रावधान है। 
  • क्रियान्वयन इस योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन विभागों के सचिवों की समिति गठित की है।


मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना:

01 जून 2021 (घोषणा – 18 मई 2021) 

उद्देश्य पर्यावरण सुधार एवं पौधरोपण को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ में एक जून से “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना

Patrta – इसमें हर छत्तीसगढ़ निवासी अपनी निजी भूमि की उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने के पात्र होगी। 


लाभ

      1. किसान जिन्होंने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रति वर्ष ₹10000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

  1. ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाता है, तो 1 वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत को शासन की ओर से ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी। 
  1. संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्य का आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो संबंधित समिति को । वर्ष बाद ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


महतारी दलार योजना:

  • घोषणा 18 मई 2021
  • अधिसूचना जारी  22 मई 2021
  • उद्देश्य महतारी दुलार कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा/अनाथ बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित कराना
  • विस्तार – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में  
  • लागु – शैक्षणिक सत्र 2021


पात्रता 

(1.) छत्तीसगढ़ का निवासी हो। 

(2.) ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो।

(3.) ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो। 

(4.) जिनके परिवार में कमाने वाले वयस्क सदस्य न रहने के कारण भरण-पोषण की समस्या हो गई

 

  • शैक्षणिक सुविधा – शासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा । (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।) 
  • छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 8 तक : ₹500 /- प्रतिमाह कक्षा 9 से 12 तक: ₹1000/- प्रतिमाह


पौधा तहर दुआर योजना

  • शुरुआत 25 जून 2021
  • क्रियान्वयन 25 जून से 31 जुलाई 2021 तक
  • लक्ष्य 2 करोड़ 27 लाख पौधों को इस साल बांटने का लक्ष्या
  • उद्देश्य  राज्य में वृक्षारोपण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है। साथ ही पर्यावरण सुधार लाकर जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों को कम करना है।
  • Yojna – लोगों के दरवाजे तक नि शुल्क में पौधा मुहैया कराया जाएगा।


तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना :

  • शुभारंभ 01 जून 2021
  • विभाग छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग
  • वेबसाइट www.parivahan.gov.in
  • हेल्पलाइन नंबर – 7580808030
  • सुविधा निवासियों के लिए परिवहन विभाग के 22 प्रकार के मुविधाएं पर पहुंच दे जाएगी।
  • विशेष – नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे पंजीकृत डाक से आपके पास । समाह में पहुंच जाएगा।


रोका-छेका अभियान -2021:

  • अभियान 01 जुलाई से
  • उद्देश्य खरीफ फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की खुले में चराई पर रोक लगाना। पशुओं को वर्षा ऋतु में होने वाली गलघोटू और एकटगिया बीमारी से बचाना।
  • योजना बहुफसली क्षेत्र का विस्तार करना। खेतों, बाड़ियों और उद्यानों की सुरक्षा । गौठानों में मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था करना ।मवेशियों के गोबर से जैविक खाद और बायोगैस का निर्माण।


जल जीवन मिशन:

  • लक्ष्य वर्ष 2023 के अंत तक
  • क्या है? हर घर नल योजना (घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचना)
  • योजना – वर्ष 2023 तक सभी 45 लाख 48 हजार परिवारों को उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेय जल प्रदान किया जायेगा।
  • चालू वर्ष में — ₹850 करोड़ का प्रावधान तथा इस साल 22 लाख से अधिक परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा किया जाएगा।


महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना :

  • शुरुआत 05 अगस्त 2020 
  • लाभार्थी पंजीकृत तेंदूपत्ता संग्राहक 
  • लक्षित – 12.50 तेंदूपत्ता संग्राहक 
  • बीमित राशि – नामित व्यक्ति या उत्तराधिकारी



Chhattisgarh Yojana MCQ GK


  1. छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया

(A) 20 जुलाई, 2020

(A) 20 जुलाई, 2020

(C) 21 मई, 2020

(B) 1 जनवरी, 2020

(D) 2 अक्टूबर, 2020.

Answer – (A) 20 जुलाई, 2020.

  1. छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किस त्यौहार से किया गया ?

(A) दीपावली

(B) हरियाली

(C) तीज

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B) हरियाली

  1. ‘कल्पवृक्ष योजना’ किसको रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई है

(A) अनु. जनजाति की महिलाओं को

(B) अनु. जनजाति के पुरुषों को

(C) अनु. जाति के पुरुषों को

(D) राज्य के बेरोजगार युवा/युवती को

Answer – (A) अनु. जनजाति की महिलाओं को

  1. छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आदिवासी बहुल्य ग्रामों के लिए प्रस्तावित देवगुड़ी योजना का उद्देश्य क्या है

(A) ग्राम विकास 

(B) विवाह हेतु

(C) दरिद्रता

(D) देवालयों का विकास

Answer – (D) देवालयों का विकास

  1. मुख्यमंत्री कर्मचारी आवास योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल द्वारा कब किया गया

(A) 15 अगस्त, 2015 

(B) 15 अक्टूबर, 2015

(C) 15 दिसम्बर, 2015 

(D) 15 जनवरी, 2016.

Answer – (B) 15 अक्टूबर, 2015.

  1. छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर के किस रोड को शिमला के मॉलरोड के तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है

(A) मालवीय रोड

(B) वीआईपी रोड

(C) जीई रोड 

(D) विधानसभा रोड

Answer – (A) मालवीय रोड

  1. मुख्यमंत्री LED लैम्प वितरण योजना किस योजना के अन्तर्गत संचालित है

(A) राष्ट्रीय प्रकाश वितरण योजना

(B) राष्ट्रीय उजाला योजना

(C) राष्ट्रीय प्रकाश प्रसारण योजना

(D) प्रकाशमय भारत योजना

Answer – (B) राष्ट्रीय उजाला योजना

  1. श्रमवीर कल्याण योजना किस वर्ग के लिए है

(A) हमाल

(B) रिक्शा चालक

(C) बुनकर

(D) सफाई कर्मी

Answer – (B) रिक्शा चालक

  1. छत्तीसगढ़ में खेत जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्के करने हेतु ‘धरसा’ योजना का प्रारम्भ कब से किया गया?

(A) 21 मई, 2020 

(B) 06 अक्टूबर, 2020

(C) 1 जनवरी, 2020 

(D) 20 जुलाई, 2020.

Answer – (B) 06 अक्टूबर, 2020.

  1. छत्तीसगढ़ के कितने शहरों में बाल संरक्षण गृह संचालित हो रहे हैं

(A) 5 शहरों में

(B) 6 शहरों में

(C)9 शहरों में

(D) 12 शहरों में

Answer – (A) 5 शहरों में

  1. ‘ग्रेन बैंक योजना’ सम्बन्धित है

(A) भुखमरी एवं कुपोषण

(B) बालिका शिक्षा

(C) आदिवासी क्षेत्रों में खाद्यान्न सुरक्षा

(D) स्वच्छ पेयजल

Answer – (C) आदिवासी क्षेत्रों में खाद्यान्न सुरक्षा

  1. सुखद सहारा योजना सम्बन्धित है

(A) गरीबों के 95% अनुदान में बनने वाले घर से

(B) गरीबों के निःशुल्क इलाज से

(C) महिलाओं के पेंशन से

(D) स्वरोजगार के क्षेत्र से

Answer – (C) महिलाओं के पेंशने से

  1. गौरवमय योजना किस विभाग से सम्बन्धित है ?

(A) ग्रामीण विकास 

(B) नगरीय प्रशासन

(C) शहरी विकास 

(D) लोक निर्माण

Answer – (B) नगरीय प्रशासन

  1. सामाजिक सुरक्षा पेन्शन कितने आयु तक के वृद्धों को मिलती है ?

(A) 65 वर्ष 

(B) 50 वर्ष 

(C) 70 वर्ष 

(D) 55 वर्ष 

Answer – (A)65 वर्ष

  1. निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना कब लागू हुई ?

(A) अप्रैल 2005

(B) नवम्बर 2000

(C) अप्रैल 2004 

(D) 2003

Answer – (A) अप्रैल 2005.

  1. ‘शाकंभरी’ योजना का सम्बन्ध किससे है ?

(A) शक्कर कारखाना 

(B) दाल की खेती

(C) सब्जी उगाना 

(D) शकरकन्द उगाना

Answer – (C) सब्जी उगाना

  1. आदिवासी क्षेत्रों में 10 बच्चों की संख्या पर खुलने वाला विद्यालय

(A) शिक्षा गारण्टी

(B) नव ज्योति

(C) ज्ञान ज्योति

(D) विद्या ज्योति

Answer – (C) ज्ञान ज्योति

  1. युवा कल्याण मन्त्रालय का सम्बन्ध किस मन्त्रालय से है ?

(A) खेल मन्त्रालय

(B) स्वास्थ्य मन्त्रालय

(C) परिवार कल्याण मन्त्रालय 

(D) शिक्षा मन्त्रालय

Answer – (A) खेल मन्त्रालय

(B) 19 नवम्बर, 2007

(C) 31 अक्टूबर, 2007

(D) 19 नवम्बर, 2000.

Answer – (B) 19 नवम्बर, 2007.

  1. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दाईदीदी क्लीनिक का शुभारंभ किनके जयंती पर किया गया ?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) राजीव गाँधी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (C) इंदिरा गाँधी

  1. इन्दिरा श्वेत गंगा योजना का नया नाम है

(A) इन्दिरा गाँव गंगा योजना

(B) किसान समृद्धि योजना

(C) खेत सुधार योजना

(D) मेड़ बँधी योजना

ना Answer – (B) किसान समृद्धि योजना

  1. ‘सरोवर धरोहर’ योजना किस योजना का नया नाम है

(A) इन्दिरा सरोवर योजना 

(B) जीवन रक्षा योजना

(C) संजीवनी योजना 

(D) तालाब गहरीकरण योजना

Answer – (A) इन्दिरा सरोवर योजना

  1. स्पर्श अभियान किस बीमारी से संबंधित है ?

(A) रायपुर

(A) तपेदिक

(B) नेत्ररोग

(C) जाइलेरिया 

(D) कुष्ठ रोग

Answer – (D) कुष्ठ रोग

  1. अस्थि बाधितों हेतु विद्यालय कहाँ है

(B) राजनांदगाँव

(C) रायगढ़

(D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

Answer – (D) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों

  1. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘चावल महोत्सव’ को प्रारंभ किया गया

(A) जनवरी, 2006 से

(B) फरवरी, 2007 से

(C) फरवरी, 2008 से

(D) फरवरी 2009 से

Answer – (C) फरवरी 2008 से

  1. निःशक्तजनों के लिए पुनर्वास केन्द्र है

(A) रायपुर

(B) रायगढ़ 

(C) दुर्ग 

(D) तीनों जगह 

Answer – (D) तीनों जगह

  1. ‘राजीव जीवन रेखा कोष’ योजना का नया नाम है

(A) संजीवनी

(C) जीवन रक्षा

Answer – (A) संजीवनी

(B) बाल हृदय योजना

(D) इनमें से कोई नहीं

28.छत्तीसगढ़ राज्य सरकारद्वारा बी.पी.एल. परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 से कौन सी योजना प्रारंभ की गई

(A) मिनीमाता अमृतधारा योजना

(B) इंदिरा अमृतधारा योजना

(C) राजराजेश्वरी देवी अमृतधारा योजना

(B) 1 नवम्बर, 2002

(D) 1 नवम्बर, 2001.

(B) रोशनीधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A) मिनीमाता अमृतधारा योजना

  1. इन्दिरा स्मृति वन योजना प्रारम्भ हुई

(A)5 जून, 2002

(C) 5 सितम्बर, 2000

Answer – (A) 5 जून, 2002.

  1. ‘इन्दिरा विद्या भवन’ योजना का नया नाम है

(A) विद्या स्थली योजना 

(B) सरस्वती योजना

(C) मुक्तिधाम स्थली

(D) कोई नहीं

Answer – (A) विद्या स्थली योजना

  1. ‘चरण पादुका’ निःशुल्क किसको दिया जाता है ?

(A) रोजगार गारण्टी मजदूरों को

(B) तेन्दूपत्ता संग्राहकों को

(C) महुआ संग्राहक

(D) उक्त सभी

Answer – (B) तेन्दूपत्ता संग्राहकों को

  1. हाट बाजारों में मिट्टी तेल प्रदाय योजना(A) सूरजधारा

(C) उजियारा

(D) दीप योजना

Answer – (C) उजियारा

3.’इन्द्रप्रस्थ’ योजना का सम्बन्ध है

(A) खेत विकास से 

(B) खेल मैदान से

(C) अभयारण्य से 

(D) राष्ट्रीय उद्यान से

Answer – (B) खेल मैदान से

4.सरस्वती साइकिल प्रदाय योजना किसके लिए है

(A) 9वीं उत्तीर्ण 10वीं अध्ययनरत बालिकाएँ

(B) 8वीं उत्तीर्ण 9वीं अध्ययनरत बालिकाएँ

(C) 10वीं उत्तीर्ण 11वीं अध्ययनरत बालिकाएँ

(D) उक्त सभी

Answer – (B) 8वीं उत्तीर्ण 9वीं अध्ययनरत बालिकाएँ

  1. स्थानीय कौशल के अनुरूप रोजगार का प्रावधान किस योजना में है

(A) समविकास योजना 

(B) बेरोजगारी भत्ता

(C) कौशल विकास योजना 

(D) कास्तगार योजना

Answer – (A) समविकास योजना

  1. तेन्दूपत्ता संग्राहकों के परिवार के लिए बीमा है

(A) जनश्री बीमा

(C) विकासश्री बीमा

Answer – (A) जनश्री बीमा

(B) धनश्री बीमा

(D) भाग्यश्री बीमा

  1. इन्दिरा सूचना शक्ति योजना प्रारम्भ हुई

(A) 15 अगस्त, 2005

(B) 31 अक्टूबर, 2000

(C) 19 नवम्बर, 2001 

(D) 31 अक्टूबर, 2001.

Answer – (A) 15 अगस्त, 2005.

शहर के बाहर दूध डेयरियों को व्यवस्थित करने की योजना है

(A) दीनदयाल आवास योजना 

(B) गोकुल नगर योजना

(C) ग्रामीण गोकुल योजना

(D) इन्दिरा आवास योजना

Answer – (B) गोकुल नगर योजना

  1. महिलाओं के लिए निस्तार हेतु तालाब में पृथक् घाट निर्माण योजना है

(A) निर्मला घाट 

(B) मुक्तिधाम

(C) स्नान घाट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A) निर्मला घाट

  1. ग्राम पंचायतों के श्मशानों का उन्नयन करने की योजना है

(A) निर्मल घाट 

(B) मुक्तिधाम

(C) श्मशान घाट 

(D) केशव कुँज

Answer – (B) मुक्तिधाम

  1. शहरी क्षेत्र के गरीबों को सर्व सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने की योजना है

(A) नई अटल आवास 

(B) इन्दिरा आवास

(C) राजीव आवास 

(D) वृंदावन आवास

Answer – (A) नई अटल आवास

  1. हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन की योजना है

(A) संजीवनी योजना

(B) राजीव जीवन कोष योजना

(C) मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना

(D) कोई नहीं

Answer – (C) मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना

  1. पुष्प वाटिका योजना कब प्रारम्भ हुई

(A) 1 मई, 2002 

(B) 1 नवम्बर, 2000

(C) 1 मई, 2000 

(D) 1 नवम्बर, 2002.

Answer – (A) 1 मई, 2002,

  1. अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र में कितने ₹ में दालभात मिलता है ?

(A)₹10 

(B)₹5 

(C)₹1 

(D) ₹ 15.

Answer – (B)₹5

  1. अन्न बैंक योजना प्रारम्भ हुई

(A) सरगुजा

(B) रायपुर 

(C) रायगढ़ 

(D) दुर्ग

Answer – (D) दुर्ग

  1. नये बस स्टैण्ड निर्माण की योजना है

(A) प्रतीक्षा 

(B) आसरा 

(C) सहारा 

(D) प्रियदर्शिनी

Answer – (A) प्रतीक्षा

  1. सुराजी गाँव योजना का शुभारंभ किया गया

(A) 1 जनवरी, 2019 से 

(B) 2 अक्टूबर, 2020 से

(C) 1 जनवरी, 2020 से 

(D) 2 अक्टूबर, 2019 से

Answer – (A) 1 जनवरी, 2019 से

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

(B) गोकुल नगर योजना

(C) ग्रामीण गोकुल योजना

(D) इन्दिरा आवास योजना

Answer – (B) गोकुल नगर योजना

  1. महिलाओं के लिए निस्तार हेतु तालाब में पृथक् घाट निर्माण योजना है

(A) निर्मला घाट 

(B) मुक्तिधाम

(C) स्नान घाट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A) निर्मला घाट

  1. ग्राम पंचायतों के श्मशानों का उन्नयन करने की योजना है

(A) निर्मल घाट 

(B) मुक्तिधाम

(C) श्मशान घाट 

(D) केशव कुँज

Answer – (B) मुक्तिधाम

  1. शहरी क्षेत्र के गरीबों को सर्व सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने की योजना है

(A) नई अटल आवास 

(B) इन्दिरा आवास

(C) राजीव आवास 

(D) वृंदावन आवास

Answer – (A) नई अटल आवास

  1. हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन की योजना है

(A) संजीवनी योजना

(B) राजीव जीवन कोष योजना

(C) मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना

(D) कोई नहीं

Answer – (C) मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना

  1. पुष्प वाटिका योजना कब प्रारम्भ हुई

(A) 1 मई, 2002 

(B) 1 नवम्बर, 2000

(C) 1 मई, 2000 

(D) 1 नवम्बर, 2002.

Answer – (A) 1 मई, 2002,

  1. अन्नपूर्णा दालभात केन्द्र में कितने ₹ में दालभात मिलता है ?

(अ )₹10

 (B) ₹5 

(C) ₹1 

(D) ₹ 15.

Answer – (B) ₹5

  1. अन्न बैंक योजना प्रारम्भ हुई

(A) सरगुजा 

(B) रायपुर 

(C) रायगढ़ 

(D) दुर्ग

Answer – (D) दुर्ग

  1. नये बस स्टैण्ड निर्माण की योजना है

(A) प्रतीक्षा 

(B) आसरा 

(C) सहारा 

(D) प्रियदर्शिनी

Answer – (A) प्रतीक्षा

  1. सुराजी गाँव योजना का शुभारंभ किया गया

(A) 1 जनवरी, 2019 से 

(B) 2 अक्टूबर, 2020 से

(C) 1 जनवरी, 2020 से 

(D) 2 अक्टूबर, 2019 से

Answer – (A) 1 जनवरी, 2019 से

  1. बारहवीं पंचवर्षीय योजना प्रारम्भ हुई

(A) 1 अप्रैल, 2012

(B) 1 अप्रैल, 2013

(C) 1 अप्रैल, 2014 

(D) 1 अप्रैल, 2015.

Answer – (A) 1 अप्रैल, 2012.

  1. उद्यानिकी विकास परियोजना कहाँ है

(A) रायगढ़ 

(B) महासमुंद 

(C) जशपुर 

(D) कोरिया

Answer – (B) महासमुंद

  1. 200102 में 6वीं से 8वीं तक 6 से 14 वर्ष आयु समूह के लिए शिक्षा योजना है

(A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा 

(B) सर्वशिक्षा 

(C) अनिवार्य शिक्षा 

(D) शिक्षा गारण्टी

Answer – (B) सर्वशिक्षा

  1. विद्यालयों के कम्प्यूटर आधारित शिक्षण योजना कौनसी है ?

(A) आई.सी.टी.

(B) सी.एस. टी.

(C) एस.सी.सी.

(D) सी. टी. पी.

Answer – (A) आई.सी.टी.

52.2009 से 2017 तक 14 से 18 वर्ष आयु समूह के लिए शिक्षा योजना है

(A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (RMSA)

(B) सर्वशिक्षा

(C) अनिवार्य शिक्षा

(D) शिक्षा गारण्टी

Answer – (A) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (RMSA)

53.ब्रेल लिपि प्रेस कहाँ संचालित है

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) राजनांदगाँव

(D) कवर्धा

Answer – (B) बिलासपुर

  1. ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ योजना छत्तीसगढ़ राज्य में कब लागू की गयी?

(A) 20 जनवरी, 2015 

(B) 22 जनवरी, 2015

(C) 23 जनवरी, 2015 

(D) 26 जनवरी, 2015

Answer – (B) 22 जनवरी, 2015.

  1. लाख परियोजना संचालित है

(A) रायगढ़ 

(B) सरगुजा 

(C) कोरिया 

(D) रायपुर

Answer – (A) रायगढ़

  1. मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना छत्तीसगढ़ में कबसे लागू है?

(A) 1 अप्रैल, 2009

(B) 16 जनवरी, 2008

(C) 1 अप्रैल, 2013 

(D) 1 अप्रैल, 2003.

Answer – (B) 16 जनवरी, 2008.

  1. मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत् समस्त गरीब परिवारों को एक रुपये किलो चावल कबसे उपलब्ध करायी जा रही है?

(B) 1 अप्रैल, 2008

(D) 1 जनवरी, 2008.

(A) 1 जनवरी, 2014

(C) 1 अप्रैल, 2014

Answer – (A) 1 जनवरी, 2014.

  1. छत्तीसगढ़ में मध्यान्ह भोजन का संचालन स्वसहायता समूहों को कबसे दिया गया है ?

(A) 1 जनवरी, 2014 

(B) 1 जुलाई, 2013

(C) 1 जनवरी, 2013

(D) 1 जुलाई, 2012.

Answer – (A) 1 जनवरी, 2014.

  1. छत्तीसगढ़ में अमृत नमक योजना कबसे लागू हुई है?

(A) 1 अप्रैल, 2009

(B) 1 अप्रैल, 2010

(C) 1 जनवरी, 2014 

(D) 1 जनवरी, 2009

Answer – (A) 1 अप्रैल, 2009.

  1. छत्तीसगढ़ में भागीरथी नलजल योजना कबसे प्रारम्भ है?

(A) 10 सितम्बर, 2009 

(B) 1 जनवरी, 2014

(C) 1 अप्रैल, 2009 

(D) 1 जनवरी, 2009

Answer – (A) 10 सितम्बर, 2009.

  1. इन्द्रधनुष योजना कला संस्कृति के प्रचारप्रसार और संवर्द्धन के लिए शुरू की गई है इसके अन्तर्गत कलाकारों और संस्थाओं को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए केन्द्र द्वारा निःशुल्क मंच दिया जायेगा ? ये राज्य जहाँ संचालित है

(A) छत्तीसगढ़

(B) आंध्रप्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – (D) उपर्युक्त सभी

  1. नक्सल प्रभावित जिलों के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कौनसी संस्था संचालित है ?

(A) उड़ान 

(B) सफलता 

(C) प्रयास 

(D) सहारा

Answer – (C) प्रयास

  1. छत्तीसगढ़ में कम्प्यूटरीकृत खसरा, बी1 की जकल किस कार्यक्रम के तहत उपलब्ध करायी जाती है

(A) भुइयां कार्यक्रम

(C) किसान मित्र कार्यक्रम 

(D) सहारा कार्यक्रम 

Answer – (A) भुइयां कार्यक्रम

(B) कम्प्यूटराइज कार्यक्रम

  1. छत्तीसगढ़ में निःशुल्क रसोई गैस चूल्हा प्रदान करने की योजना है

(A) रसोई मित्र योजना

(B) गृह लक्ष्मी योजना

(C) निःशुल्क गैस प्रदाय योजना

(D) कोई नहीं

Answer – (B) गृह लक्ष्मी योजना

B5. छत्तीसगढ़ में दीदी बैंक किस जिले से प्रारम्भ हुआ?

(A) सरगुजा 

(B) बस्तर 

(C) रायपुर 

(D) राजनांदगाँव

Answer – (D) राजनांदगाँव

  1. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना कब प्रारम्भ हुई?

(A) जनवरी 2009

(C) जनवरी 2010

(B) जुलाई 2008

(D) जुलाई 2003

Answer – (B) जुलाई 2008.

  1. छत्तीसगढ़ के कोण्डागाँव में 24 जनवरी, 2012 से कौनसी योजना प्रारम्भ हुई ?

(A) नवाजतन

(C) भुइयां

(B) अमृत नमक

(D) मात्कुटीर

Answer – (A) नवाजतन

  1. छत्तीसगढ़ में बाल भोज योजना किस जिले से प्रारम्भ

(B) सुकमा

(D) राजनांदगाँव हुई ?

(A) सरगुजा

(C) सूरजपुर

Answer – (D) राजनांदगाँव

  1. राजीव गाँधी किसान नयाय योजना कब प्रारंभ हुई ?

(A) 2 अक्टूबर, 2020

(B) 21 मई, 2020

(C) 15 मई, 2020 

(D) 21 मई, 2021.

Answer – (B) 21 मई, 2020.

  1. इस राज्य के राज्य शासन द्वारा फुलवारी योजना का प्रारम्भ किस उद्देश्य से किया गया ?

(A) गांवों को हराभरा करने हेतु

(B) बच्चों के कुपोषण को रोकने हेतु

(C) बच्चों के पूर्ण विकास हेतु

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (B) बच्चों के कुपोषण को रोकने हेतु

  1. विरोहर विकास अभिकरण की स्थापना कब हुई ?

(31) 198081 

(B) 200304

(C) 198586

Answer – (C) 198586.

(2) 201112

  1. छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों को 5 हॉर्स पावर तक सिंचाई पम्पों के लिए निःशुल्क बिजली (6000 यूनिट) देने की सुविधा कबसे प्रारम्भ की गई

(A) 2 अक्टूबर, 2009

(C) 2 अक्टूबर, 2011

(B) 2 अक्टूबर, 2003

(D) 2 अक्टूबर, 2012.

Answer – (A) 2 अक्टूबर, 2009

73.फसल चक्र में परिवर्तन के लिए कौनसी योजना है

(A) राजीव गाँधी किसान मितान योजना

(B) परिवर्तन योजना

(C) किसान मित्र योजना

(D) हरित क्रांति योजना

Answer – (A) राजीव गांधी किसान मितान योजना

74.7 नवम्बर, 2006 को तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने राज्य के किस ग्राम से महत्वाकांक्षी परियोजना ‘पुरा’ का शुभारम्भ कियागया

(A) नगरनार (बस्तर) 

(B) बकतरा (रायपुर)

(C) करकाभाठा (बालोद) 

(D) बरमकेला (रायगढ़)

Answer – (B) बकतरा (रायपुर)

  1. छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग काछत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) पुसौर (रायगढ़) 

(B) निमोरा (रायपुर)

(C) अम्बिकापुर (सरगुजा) 

(D) प्रतापपुर (सूरजपुर)

Answer – (B) निमोरा (रायपुर)

  1. राज्य जनसम्पर्क विभाग ने शासन की नीतियों एवं कार्ययोजनाओं के प्रचारप्रसार हेतु संख्या गठित की है, उसका नाम है

(A) छत्तीसगढ़ समाचार 

(B) छत्तीसगढ़ प्रकाशन

(C) छत्तीसगढ़ संवाद 

(D) छत्तीसगढ़ सूत्रधार

Answer – (C) छत्तीसगढ़ संवाद

  1. राज्य के नगरीय क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के जीर्णोद्धार योजना ‘इन्दिरा विद्या भवन’ का नया नाम क्या है ?

(A) ज्ञान भवन मरम्मत योजना

(B) ज्ञान स्थली योजना

(C) अटल विद्या भवन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B) ज्ञान स्थली योजना

  1. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत किस आयु समूह के बच्चे पात्र हैं ?

(A) 1 वर्ष से 15 वर्ष 

(B) 8 वर्ष से 14 वर्ष

(C) 1 वर्ष से 10 वर्ष

(D) जन्म से 6 वर्ष

Answer – (A) 1 वर्ष से 15 वर्ष

  1. जुलाई 2001 में ‘पढ़बोपढ़ाबो, स्कूल जाबो’ कार्यक्रम कहाँ से प्रारम्भ हुआ ?

(A) सरगुजा

(C) जशपुर

Answer – (D) बिलासपुर

  1. राजीव ज्ञानोदय केन्द्र का नया नाम है

(A) स्वामी आत्मानंद ज्ञानोदय केन्द्र

(B) स्वामी विवेकानंद ज्ञानोदय केन्द्र

(C) सुंदरलाल शर्मा ज्ञानोदय केन्द्र

(B) रायपुर

(D) बिलासपुर

(D) छत्तीसगढ़ ज्ञानोदय केन्द्र

Answer – (A) स्वामी आत्मानंद ज्ञानोदय केन्द्र

  1. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजनान्तर्गत सहायता राशि है

(A) 1 लाख अस्सी हजार 

(B) दो लाख

(C) तीन लाख 

(D) पचास हजार

Answer – (A) 1 लाख अस्सी हजार

  1. 23 अक्टूबर, 2010 से कौनसी योजना प्रारम्भ हुई?

(A) बालिका सुरक्षा

(B) आधार योजना

(C) जनश्री योजना

(D) कोई नहीं

Answer – (B) आधार योजना

  1. आधार योजना कहाँ से प्रारम्भ हुआ ?

(A) दुर्ग

(B) रायपुर

(C) गरियाबंद

(D) सूरजपुर

Answer – (C) गरियाबंद

  1. अधिनियम 2007 के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ मातापिता तथा वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण तथा कल्याण

अधिनियम 2009 को राज्य में कब से प्रभावशील हुआ?

7 (A) 7 मई, 2010 

(B) 1 अप्रैल, 2010

(C) 1 मई, 2010 

(D) 7 मई, 2011.

Answer – (A) 7 मई, 2010.

  1. छत्तीसगढ़ में शिक्षा का अधिकार कब से लागू है ?

(A) 1 अप्रैल, 2009

(B) 1 अप्रैल, 2010

(C) 1 अप्रैल, 2011 

(D) 1 अप्रैल, 2012.

Answer – (B) 1 अप्रैल, 2010.

  1. अप्रैल 2010 से लागू योजना है(A) मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना

(B) अमृत नमक योजना

(C) मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना

(D) ज्ञान स्थली योजना

Answer – (A) मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना

  1. राज्य में ‘इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा’ को किस नाम से जानते हैं ?

(A) संजीवनी 108

(B) संजीवनी एक्सप्रेस

(C) जीवनदान एक्सप्रेस 

(D) कोई नहीं

Answer – (B) संजीवनी एक्सप्रेस

88, छत्तीसगढ़ में ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ क्या है ?

(A) इमरजेंसी सुविधा

(B) प्लास्टिक सर्जरी शिविर

(C) जीवन रेखा शिविर

(D) उक्त सभी

Answer – (B) प्लास्टिक सर्जरी शिविर

  1. भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक सर्जरी शिविर राज्य के किस जिले में स्थापित हुआ था ?

(A) बिलासपुर

 (B) दुर्ग

(C) सरगुजा

(D) रायपुर 

Answer – (D) रायपुर

  1. छत्तीसगढ़ शासन की स्कूल जाबो पढ़के आबो परियोजना का लक्ष्य है

(A) 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा

(B) प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था

(C) बालिकाओं को शिक्षा के लिए अधिक सहायता

(D) बच्चों को शालाओं में जाने हेतु प्रेरित करना

Answer – (D) बच्चों को शालाओं में जाने हेतु प्रेरित करना

  1. राज्य में इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा का टोल फ्री नम्बर है

(a) 101 

(b) 108

(D) 100.

Answer – (B) 108

  1. ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदाय की योजना

(C) 103

(A) गृह लक्ष्मी योजना 

(B) आयुष्मति योजना

(C) प्रयास योजना

(D) नवा अंजोर योजना

Answer – (B) आयुष्मति योजना

  1. ‘निःशुल्क चरण पादुका योजना’ कबसे लागू हुई है?

(A) 2005 

(B) 2010 

(C) 2003 

(D) 2008.

Answer – (A) 2005.

  1. खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना

(A) नलकूल योजना 

(B) मेढबंधी योजना

(C) स्वजल धारा योजना 

(D) डबरी निर्माण योजना

Answer – (C) स्वजल धारा योजना

  1. ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण उन्मूलन परियोजना’ का क्या नाम है ?

(A) नवा अंजोर

(B) नवा विहान

(C) विकसित गाँव

(D) खुशहाल गाँव

Answer – (A) नवा अंजोर

  1. 19 जुलाई, 2010 में छत्तीसगढ़ का प्रथम पोषण पुनर्वास केन्द्र किस जिले से प्रारम्भ हुआ ?

(A) रायपुर

(B) रायगढ़

(C) जशपुर

(D) सरगुजा

Answer – (B) रायगढ़

  1. नए राज्य बनने के बाद इस राज्य में आई.सी.डी.एस. योजना सर्वप्रथम किस जिले में प्रारम्भ की गई?

(A) बस्तर

(B) सरगुजा

(C) जशपुर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. राज्य में ‘छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005’ कब से लागू है ?

(B)  26 जनवरी, 2003

(D)  15 अगस्त, 2004.

(A) 30 सितम्बर, 2005 

(B)  1 अप्रैल, 2010

उत्तर-(A) 30 सितम्बर, 2005.

  1. छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना कब से संचालित है?

(A) 15 अगस्त, 2003

(C)  2 अक्टूबर, 2003

(C)  30 सितम्बर, 2009 

(D)  1 अप्रैल, 2009.11

उत्तर-(A) 15 अगस्त, 2003. 

  1. छत्तीसगढ़ दहेज प्रतिषेध नियम 2004 कब से लागू की गई?

(A) 15 अगस्त, 2004

(B)  31 मार्च, 2004

(C)  26 जनवरी, 2004 

(D)  31 मार्च, 2005.

उत्तर-(B)  31 मार्च, 2004.

  1. बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 कब से लागू किया गया है ?

(A) 26 जनवरी, 2006

(B)  20 जनवरी, 2006

(C)  26 जनवरी, 2005 

(D)  15 अगस्त, 2006.

उत्तर-(B)  20 जनवरी, 2006.

  1. छत्तीसगढ़ महिला आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 24 मार्च, 2001 

(B)  26 जनवरी, 2001

(C)  24 मार्च, 2003 

(D)  24 मार्च, 2002.

उत्तर-(A) 24 मार्च, 2001.

  1. छत्तीसगढ़ में बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 कब से प्रभावशील है ?

(A) 9 जनवरी, 2008

(C)  15 अगस्त, 2008

उत्तर-(A)9 जनवरी, 2008.

  1. देश की 12वीं पंचवर्षीय योजना का योजना काल है ?

(A) 2011-2016

(C)  2013-2018

(B)  26 जनवरी, 2008

(D)  9 जनवरी, 2007

उत्तर-(B)  2012-2017.

105.02 अक्टूबर, 2019 (महात्मा गाँधी की जयंती) से 

106.25 दिसम्बर, 2013 अर्थात् सुशासन दिवस पर आरम्भ अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना हेतु निर्धारित आयु-सीमा है ?

(A) 15-60 वर्ष

(B)  16-59 वर्ष

(C)  18-59 वर्ष

(D)  21-59 वर्ष।

उत्तर-(C)  18-59 वर्ष।

107.1 मई से 25 मई, 2019 तक ‘सुग्घर बिटिया अभियान’ छत्तीसगढ़ के किस जिले में चलाया गया?

(A) बस्तर

(B)  सरगुजा

(C)  जशपुर

(D)  सुकमा।

उत्तर-(C)  जशपुर।

  1. कुपोषण उन्मूलन हेतु प्रारम्भ फुलवारी योजना की आयु-सीमा है ?

(A) 0-5 वर्ष

(B) 6-14 वर्ष

(C)  18-59 वर्ष

(D) 0-3 वर्ष।

उत्तर-(D) 0-3 वर्ष।

109.”हरिक नानी बेरा अभियान” किससे संबंधित है

(A) कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति हेतु

(B)  पशुओं की देख-रेख व पोषण सुविधा हेतु

(C)  खेतीहर मजदुरों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु

(D)  इनमें से कोई नहीं।

उत्तर-(A) कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति हेतु।

110.छत्तीसगढ़ शासन की योजना CHOICE किससे संबंधित है

(A) ई-गवर्नेन्स

(B)  कृषि

(C)  उद्योग

(D)  पर्यटन

उत्तर-(A) ई-गवर्नेन्स।

111.छ. ग. में कृषि सुविधा हेतु ‘एग्रोमाल’ की स्थापना किन जिलों में की जा रही है ?

(A) रायपुर, धमतरी

(B)  बिलासपुर, रायपुर

(C)  बस्तर, बलरामपुर 

(D)  रायगढ़, रायपुर।

उत्तर-(A) रायपुर, धमतरी

  1. मुख्यमंत्री स्वयं अपने निवास पर उपस्थित रहकर प्रदेश की आम जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं का श्रवण व निदान करते हैं जिसे कहा जाता है

(A) जनदर्शन कार्यक्रम

(B)  मुख्यमंत्री दर्शन कार्यक्रम

(C)  ग्राम सुराज कार्यक्रम

(D)  नगर सुराज कार्यक्रम

उत्तर-(A) जनदर्शन कार्यक्रम।

113.B.P.L. कार्डधारियों को निःशुल्क अमृत नमक कब से प्रदान किया जा रहा है ?

(A) 1 अप्रैल, 2009 

(B)  1 अप्रैल, 2011

(C)  1 अप्रैल, 2005

(D)  1 अप्रैल, 2013.

उत्तर-(A) 1 अप्रैल, 2009।

  1. मुख्यमन्त्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ वर्ष है ?

(A) 21 अक्टूबर, 2012 

(B)  21 अक्टूबर, 2014

(C)  21 अक्टूबर, 2001 

(D)  21 अक्टूबर, 2008.

उत्तर-(A) 21 अक्टूबर, 2012.

115.ई-ठेला सहायता योजनांतर्गत राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

उत्तर- 30,000

  1. नोनी सुरक्षा योजना का आरम्भ वर्ष है ?

(31) 2008-09 

(B)  2001-02

(C)  2012-13

(C) 2014–15.

उत्तर-(D)  2014-15.

117.’समग्र कृषक योजना’ सम्बन्धित है

(A) खाद 

(B)  कांकेर 

(C)  बीज 

(D)  खाद्यान्न उप

उत्तर-(C)  बीज।



  1. छत्तीसगढ़ के भूईया कार्यक्रम में कम्प्यूटरीकृत खसरा, बी-1 की नकल उपलब्ध कराना है।
  2. छत्तीसगढ़ में ‘मितानीन कार्यक्रम स्वास्थ्य संबंधी है।
  3. ‘गृहलक्ष्मी योजना निःशुल्क रसोई गैस व चूल्हा प्रदान करने से संबंधित है।
  4. छतीसगढ़ में मुक्तिधाम योजना शमशान घाटों के शैड निर्माण हेतु है।
  5. छत्तीसगढ़ राज्य में दीदी बैंक का प्रारंभ राजनांदगाँव जिले से हुआ हैं। ‘
  6. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना‘ जुलाई 2008 से प्रारंभ हुई है।
  7. मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का शुभारम्भ 16 जनवरी 2008 से हुआ है।
  8. 24 जनवरी 2012 को ‘नवा जतन योजना’ कोंडागाँव जिले (स्थान) से प्रारंभ हुई है।
  9. सितम्बर 2007 से प्रारम्भ ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पात्र विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।
  10. छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना’ 16 अगस्त 2005 से प्रारम्भ की गई है।
  11. छत्तीसगढ़ में बालभोज‘ योजना का प्रारंभ राजनांदगाँव जिले से हुआ था।
  12. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास हेतु संचालित आवासीय विद्यालय है।
  13. छत्तीसगढ़ राज्य में नेशनल न्यूट्रीशन मिशन’ मिनीमाता पोषण आहार योजना के नाम से संचालित है।
  14. सॉईल टू सिल्क रेशम विकास के लिए बनायी गयी परियोजना है।
  15. ‘अबूझमाड़िया विकास अभिकरण’ की स्थापना सन् 1998 में हुई।
  16. ‘बिरहोर विकास अभिकरण का स्थापना वर्ष 1985-86 हैं।
  17. छत्तीसगढ़ शासन राज्य के समस्त वर्गों के किसानों को 5 हार्स पावर तक सिंचाई पंपों के लिए निःशुल्क बिजली (6000 यूनिट)देने की सुविधा 02 अक्टूबर 2009 से प्रारम्भ की गई है।
  18. नगरीय क्षेत्र के निर्धन आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अटल आवास योजना प्रारंभ की गयी है।
  19. भारत के छः पूर्वी राज्यों सहित छ.ग. में हरित क्रान्ति विस्तार योजना 2010-11 से लागू की गई है।
  20. ‘राजीव गांधी किसान-मितान योजना का संबंध फसल चक्र में परिवर्तन से हैं।
  21. शासन द्वारा संचालित शासकीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में 15 से 45 वर्ष तक की महिलाएं प्रवेश ले सकती है।
  22. ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने सम्बंधित महत्वाकांक्षी परियोजना ‘पुरा’ का शुभारंभ 7 नवम्बर 2006 को तत्कालिन राष्ट्रपति महामहिम डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा राज्य केबकतरा (रायपुर )से किया गया था।
  23. सभी वर्ग के लघु सीमान्त कृषकों को विशेषकर सब्जी उत्पादक कृषकों को विशेष अनुदान ‘शाकम्भरी योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है।
  24. राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा-रायपुर में स्थापित किया गया है।
  25. बंदीजनों को बनौषधियों के कृषिकरण एवं रोजगार से जोड़ने हेतु हरित आस्था परियोजना जेल विभाग व पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा जगदलपुर एवं बिलासपुर सेन्ट्रल जेल में प्रारंभ की गई है।
  26. राज्य के नगरी क्षेत्रों में स्थित विद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु प्रारंभ ‘ज्ञान स्थली’ योजना का पूर्व नाम इन्दिरा विद्या भवन था।
  27. छत्तीसगढ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना का नवीन नाम ‘मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना है।
  28. छ.ग. में कषि यांत्रिकरण प्रोत्साहन योजना ‘बलराम कृषि यांत्रिकीकरण योजना’ के नाम से संचालित है।
  29. राज्य के बेरोजगार इंजीनियरों के लिए शासन द्वारा 10 लाख रु. तक के कार्य आबंटित होंगे।
  30. सख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के तहत 1 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे इस योजना के पात्र है।
  31. 1800-233-3663 टोल-फ्री नम्बर से कोई भी नागरिक छ.ग. की नागरिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खाद्य विभाग की योजनाओं और राशन वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है?
  32. पेयजल से सम्बन्धित आमजनों की समस्याओं का तुरन्त निदान करने के लिए छ.ग. में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 1800-233-0008 टोल-फ्री नम्बर चालू किया है।
  33. मिनीमाता स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार के लिए युवाओं को 1 लाख दिये। जाते है।
  34. छत्तीसगढ़ राज्य में ओपन स्कूल जुलाई 2008 से प्रारम्भ है।
  35. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्र्तगत रायगढ़ जिले में स्थित धर्मजयगढ़ के ग्राममनंदआदिवासी बहुल ग्राम को आदर्श कृषि ग्राम के रुप विकसित किया जा रहा है।
  36. जुलाई 2001 से ‘पढ़बो-पढ़ाबो, स्कूल जाबो’ कार्यक्रम बिलासपुर से प्रारम्भ हुआ है।
  37. छ.ग. में ‘भारत माता वाहिनी’ का गठन अनेक ग्रामों में महिलाओं द्वारा शराब बंदी योजना के अंतर्गत किया गया है।
  38. नवम्बर 2010 की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मछुआरों का दुर्घटना बीमा करने में छत्तीसगढ़ को देश में तृतीय स्थान स्थान प्राप्त हुआ है।
  39. प्रेरणा योजना के अन्तर्गत आदर्श दम्पत्तियों को अधिकतम 19 हजार का पैकेज मिल सकता है।
  40. छत्तीसगढ़ राज्य के 32 लाख गरीब परिवार को 1 रु. एवं 2 रु. प्रति किलो में 35 किलो चावल व निःशुल्क नमक प्राप्त होता है।
  41. छत्तीसगढ़ राज्य में आधार योजना का शुभारंभ 23 अक्टूबर 2010 से हुआ है।
  42. छत्तीसगढ़ राज्य में आधार योजना का शुभारंभ गरियाबंद जिले से हुआ है।
  43. राज्य में आधार योजना के अंतर्गत प्रथम विशेष पहचान चिन्ह चमरिनबाई को प्राप्त हुई है।
  44. गोल्डन कार्ड योजना के अन्तर्गत छ.ग. राज्य स्थापना के 10वीं वर्षगांठ पर राज्य सरकार द्वारा सभी आय समूह के लिए 1 बच्चे के जन्म के बाद नसबंदी कराने पर दम्पत्ति को आर्थिक लाभ देने के साथ-साथ जन्म लेने वाले बच्चों की 12वीं कक्षा तक की मुक्त शिक्षा का भार उठाया जाएगा।  
  45. गोल्डन कार्ड योजना में बी.पी.एल. समूह में आने वाले परिवार को 2 बच्चों के जन्म के बाद के भी नसबंदी कराने पर योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  46. मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों के हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए रायपुर में आवासीय विद्यालय ‘प्रयास’ नाम से संचालित किया जा रहा है।
  47. छत्तीसगढ़ के महान सपूतों के गाँव को आदर्श गांवों में विकसित करने वाली ‘छ.ग. गौरव योजना है।
  48. रायपुर विकास प्राधिकरण के बहुचर्चित ड्रीम प्रोजेक्ट का नाम कमल विहार योजना है।
  49. छ.ग. के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रति सप्ताह महतारी लईका दिवस’ मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है ।
  50. छ.ग. देश का प्रथम राज्य है जो न्यूनतम ब्याज दर 3% सालाना किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है।
  51. ‘मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अन्तर्गत छ.ग. शासन द्वारा 6 लाख रूपये तक की राशि की सहायता प्रदाय की जाती है।
  52. अधिनियम 2007 के अंतर्गत छ.ग. माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2009 को छ.ग. राज्य में 07 मई 2010 से प्रभावशील किया गया है।
  53. बालको द्वारा संचालित समाज कल्याणकारी कार्यक्रम का नाम ‘ममता परियोजना है।
  54. नक्सली हिंसा में शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को अब अनुग्रह राशि 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है।
  55. नक्सली हिंसा में शहीद होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली बीमा क्षतिपूर्ति राशि 10 लाख है।
  56. राज्य के बैगा जनजाति के बच्चों को उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सर्वोच्च स्कूलों में शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
  57. मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख 80 हजार की राशि प्रदान की जाती है।
  58. 22 सितम्बर 2010 से छत्तीसगढ़ में तेंदुपत्ता कार्य से जुड़े वनवासी परिवार के मुखिया के लिए जनश्री बीमा योजना लागू की गई है।
  59. मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना का शुभारंभ अप्रैल 2010 से हुआ है।
  60. छ.ग. की मितानीन तर्ज पर पूरे देश में संचालित होने वाले कार्यक्रम का नाम आशा है।
  61. उजियारा योजना के तहत छ.ग. राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के लोगो को हाट-बाजारों में बिना राशन कार्ड के 2 लीटर मिट्टी तेल उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
  62. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 भिलाई में स्थित है।
  63. छत्तीसगढ़ का एक मात्र शासकीय कैंसर चिकित्सा केन्द्र रायपुर में स्थित हैं।
  64. छत्तीसगढ़ का शासकीय कैंसर चिकित्सा केन्द्र 1973 से प्रारंभ हुआ था।
  65. छ.ग. राज्य में इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा’ को संजीवनी एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं।
  66. छत्तीसगढ़ का पहला नेत्र-शिविर डॉ. विक्टर क्लफ रेम्बो ने लगाया था।
  67. छ.ग. में महिलाओं से संबंधित सबसे प्रमुख समस्या रक्त अल्पता (सिकसेल) है।
  68. छत्तीसगढ़ के कुछ समुदायों में यह अनुवांशिकरोग सिकल सेल एनीमिया व्यापक तौर पर पाया जाता है।
  69. छत्तीसगढ़ में लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ प्लास्टिक सर्जरी शिविर है।
  70. छत्तीसगढ़ राज्य में ज्ञात जड़ी-बूटियों की संख्या लगभग 132 है।
  71. प्रदेश का प्रथम पोषण पुनर्वास केन्द्र 19 जुलाई 2010 में जांजगीर-चांपा जिले से प्रारंभ हुआ।
  72. छ.ग.राज्य में मातृत्व अवकाश को 90 दिन से बढ़ाकर 135 दिन कर दिया गया है।
  73. छत्तीसगढ़ राज्य में इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 टोल फ्री नम्बर का उपयोग किया जाता है।
  74. निर्मला घाट योजना निस्तारी तालाब में पचरी/घाट का निर्माण।
  75. आयुष्मति योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रदाय की जाती है।
  76. शाला में नयी कक्षा बनवाने की योजना
  77. प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्वावलम्बन के लिए राज्य
  78. योजना संचालित है। |
  79. ‘दाई प्रोत्साहन योजना’ का क्रियान्वयन छ.ग. में एस.सी. (अनुसूति महिलाओं को लाभ पहुँचाने के लिए किया जा रहा है।  
  80. ‘निःशुल्क चरण पादुका योजना 2005 से प्रारम्भ की गई है।
  81. ‘मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपल कराया जाता है।
  82. शहरों में गरीब परिवारों हेतु सामाजिक बीमा सुरक्षा के लिए मिनीमाता शहरी निर्धन सीमा योजना’ संचालित की जा रही है।
  83. रिक्शा चालकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रिक्शा का मालिकाना हक प्रदान करवाना ‘मुख्यमंत्री श्रमवीर कल्याण योजना’ का लक्ष्य है।
  84. खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वजल धारा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
  85. राष्ट्रीय योजना आयोग ने छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक वितरण प्रणाली को आदर्श माना है।
  86. आदिवासी क्षेत्रों में खाद्यान्न सुरक्षा ‘ग्रेन बैंक योजना’ से सम्बंधित है।
  87. छ.ग. शासन की स्कूल जाबो पढ़के आबो’ परियोजना का लक्ष्य बच्चों को शालाओं में जाने हेतु प्रेरित करना है।
  88. ‘शक्ति स्वरूपा योजना’ विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं के जीविकोपार्जन और आर्थिक स्वावलम्बन के लिए संचालित योजना है।  
  89. 06 जून 2009 को आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज अत्यधिक कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए
  90. ‘मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का शुभारंभ किया गया है।
  91. ‘सुखद सहारा योजना महिलाओं के पेंशन से सम्बन्धित है।
  92. वर्ष 2009 में ग्राम-पंचायतों में खेल मैदानों के निर्माण एवं नियमित खेल अभ्यास को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में ‘पाइका योजना लागू की गई है।
  93. समतुल्यता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के शिक्षा से वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए ‘हम होंगे पाँचवी पास’ कार्यक्रम राज्य में प्रारम्भ है।
  94. छत्तीसगढ़ देश में दूसरा राज्य है, जहाँ ई-प्रोक्योरमेंट परियोजना के माध्यम से निविदा प्रक्रिया को लागू किया गया है।
  95. छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य है, जिसने 37 लेयर्स पर भौगोलिक सूचना प्रणाली का क्रियान्वयन है।
  96. ‘पं. दीनदयाल उपाध्याय श्रमिक दुर्घटना योजनान्तर्गत राज्य शासन की ओर से विभिन्न कारखानों में कार्यरत श्रमिकों का दस-दस लाख रुपये का बीमा कराया जाता है।
  97. राज्य में प्रथम बार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा एक साथ नौ कल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात की गई है।
  98. छ.ग. में बुनकरों के लिए संचालित एक प्रमुख योजना महात्मा गाँधी बुनकर बीमा योजना है।
  99. ‘ट्रांसपोर्ट नगर योजना’ शहरों में यातायात अव्यवस्था पर नियन्त्रण रखने हेतु संचालित योजना है।
  100. ‘सरोवर धरोहर योजना’ तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य शासन द्वारा संचालित योजना है।
  101. ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण उन्मूलन परियोजना’ नवा अंजोर के नाम से जानी जाती है।
  102. किसानों को 4 रु. 20 पैसे प्रीमियम अदा करने पर पं. दीनदयाल कृषक सुरक्षा बीमा योजना 1 लाख रु. तक की बीमा सुरक्षा मिलेगी।

FAQ

What is the special name of Chhattisgarh?

What are top 10 GK questions?

What is the general knowledge of Chhattisgarh state?

छत्तीसगढ़ का विशेष नाम क्या है?

छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान कितना है



छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके प्रश्न CG GK MCQ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न

 

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना Click Here

छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास Click Here

छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास Click Here

छत्तीसगढ़ का प्राचीन कालीन इतिहास Click Here

छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान Click Here

छत्तीसगढ़ की नदियों Click Here

छत्तीसगढ़ वन संपदा  Click Here

छत्तीसगढ़ की मिट्टियाँ के बारे में प्रश्नोत्तरी Click Here

छत्तीसगढ़ की मौसम और जलवायु Click Here

छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन Click Here

छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन Click Here

 छत्तीसगढ़ में सिंचाई परियोजना Click Here

छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संरचना Click Here

छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास Click Here

छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत Click Here

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं जनसंचार Click Here

छत्तीसगढ़ योजना की जानकारी Click Here

छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार Click Here

छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल जीके इन हिंदी Click Here

 

छत्तीसगढ़ी भाषा  एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य Click Here

छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति Click Here

छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य Click Here

छत्तीसगढ़ की जनजाति इन हिंदी Click Here