Explore the modern history of Chhattisgarh with our comprehensive collection of general knowledge (GK) questions and answers. Dive into key events, significant developments, and notable figures that shaped Chhattisgarh from its formation as a state in 2000 to the present day. Perfect for students, competitive exam aspirants, and history enthusiasts looking to test their knowledge or learn more about Chhattisgarh’s recent historical milestones.
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास सामान्य ज्ञान CG Modern History GK

Chhattisgarh
Modern History GK Questions
Chhattisgarh,
carved out of Madhya Pradesh on November 1, 2000, is a state rich in cultural
heritage and natural resources, but its modern history is equally significant
for general knowledge (GK) enthusiasts and competitive exam aspirants.
Understanding the state’s journey since its formation provides valuable
insights into its political, social, and economic evolution. Below is a concise
overview of Chhattisgarh’s modern history, followed by sample GK questions to
test your knowledge.
Formation
and Early Years
Chhattisgarh
became India’s 26th state under the Madhya Pradesh Reorganisation Act, 2000,
with Raipur as its capital. The creation of the state was driven by the need to
address regional aspirations and promote development in its tribal-dominated
areas. Since its inception, Chhattisgarh has made strides in governance,
infrastructure, and industrialization, despite challenges like Naxalism.
Key
Developments
The
state has focused on leveraging its mineral wealth, with industries like steel
and power driving economic growth. Initiatives like the Bastar Olympics and
policies to uplift tribal communities reflect Chhattisgarh’s commitment to
inclusive development. Politically, the state has seen dynamic leadership under
figures like Dr. Raman Singh and Bhupesh Baghel, shaping its modern trajectory.
छत्तीसगढ़ का इतिहास GK बुक
- रामायण दीपिका, विक्रम विलास एवं ब्राह्मण स्त्रोत जैसी प्रसिद्ध कृतियों के लेखक कौन थे?
(a) गोपालचन्द्र मिश्र
(b) राजीवलोचन
(c) रेवाराम बाबू
(d) ध्यानचन्द्र
उत्तर- (c) रेवाराम बाबू
- निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश
अधिकारी ने छत्तीसगढ़ की राजस्व व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन
वर्षीय राजस्व व्यवस्था लागू की थी?
(a) इलियट
(b) चाल्र्स बर्थ
(c) डिविन थॉमसन
(d) चाल्र्स नेपियर
उत्तर- (a) इलियट
- राज्य का प्रथम मराठा शासक है।
(a) व्यंकोजी भोंसले
(b) राजकुमार बिम्बाजी
(c) विठ्ठलराव दिनकर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) राजकुमार बिम्बाजी
- कैप्टन हण्टर के बाद किसे छत्तीसगढ़ का अधीक्षक बनाया गया?
(a) कैप्टन सेण्डीस
(b) कैप्टन हण्टर
(c) कैप्टन एग्न्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) कैप्टन सेण्डीस
- वर्ष 1934 में छत्तीसगढ़ में हरिजन सेवक संघ किसकी अध्यक्षता में गठित हुआ?
(a) घनश्याम सिंह गुप्त
(b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(c) यति यतन लाल
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर- (a) घनश्याम सिंह गुप्त
- वर्ष 1906 में स्थापित ‘समित्र मण्डल के माध्यम से किसने सुधारों का श्री गणेश किया?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) माधवराव सप्रे (लक्ष्मणराव)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- मराठों ने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को कितने सूबों में बाँटा था?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर- (c) 8
- छत्तीसगढ़ का पहला अंग्रेज अधीक्षक कौन था?
(a) कैप्टन इलियट
(b) कैप्टन एडमण्ड
(c) कैप्टन एग्नयू
(d) कैप्टन स्मिथ
उत्तर- (b) कैप्टन एडमण्ड
- नागपुर के भोंसले शासक के शासनाधीन क्षेत्र छत्तीसगढ़ पर ब्रिटिश संरक्षण (नियन्त्रण) की स्थापना हुई?
(a) 1818 ई.
(b) 1830 ई.
(c) 1854 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) 1818 ई.
- पं. सुन्दरलाल शर्मा की जन्मस्थली है
(a) रायपुर
(b) राजिम
(c) कबीरधाम (कवर्धा)
(d) राजनान्दगाँव
उत्तर- (b) राजिम
- विख्यात ‘सोनखान जमींदारी’ स्थित थी।
(a) बलौदा बाजार तहसील में
(b) बागबहारा तहसील में
(c) बिलाईगढ़ तहसील में
(d) बिन्द्रा नवागढ़ तहसील में
उत्तर- (a) बलौदा बाजार तहसील में
- जेल पत्रिका का संचालन किसके द्वारा किया गया है?
(a) पण्डित सुन्दरलाल शर्मा
(b) माधवराव सप्रे
(c) रविशंकर शुक्ला
(d) डॉ. हरिसिंग गौड़
उत्तर-
- चर्चित रायपुर राजनीतिक सम्मेलन हुआ था।
(a) मई 1920 में
(b) मई, 1921 में
(c) मई 1922 में
(d) मई, 1923 में
उत्तर- (a) मई 1920 में
- वर्ष 1924 में पण्डित रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका | निकाली?
(a) उत्थान
(b) उत्कर्ष
(c) कान्यकुब्ज
(d) आलोक
उत्तर- (c) कान्यकुब्ज
- कब से भोंसले राजकुमार बिम्बाजी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम मराठा शासक के रूप में प्रत्यक्ष शासन स्थापित कर लिया था?
(a) 1757 ई.
(b) 1759 ई.
(c) 1760 ई.
(d) 1761 ई.
उत्तर- (a) 1757 ई.
- 1855 ई. में छत्तीसगढ़ में नियुक्त डिप्टी कमिश्नर थे।
(a) चार्ल्स एडमण्ड
(b) चार्ल्स इलियट
(c) चार्ल्स मैकर्सन
(d) चार्ल्स हावेल
उत्तर- (b) चार्ल्स इलियट
- कवि माखनलाल चतुर्वेदी को ब्रिटिश शासन ने किस वर्ष गिरफ्तार कर सजा दी?
(a) वर्ष 1926
(b) वर्ष 1938
(c) वर्ष 1921
(d) वर्ष 1942
उत्तर- (c) वर्ष 1921
- रायपुर जिला राजनीति परिषद् का प्रसिद्ध सम्मेलन 126 कब हुआ?
(a) मई, 1920 में
(b) मई, 1921 में
(c) मई, 1922 में
(d) मई, 1923 में
उत्तर-
- गोपाल कृष्ण गोखले का रायपुर में आगमन कब हुआ?
(a) वर्ष 1917
(b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1930
(d) वर्ष 1925
उत्तर- (c) वर्ष 1930
- एलपी खरे के इस्तीफे के बाद कौन मध्य प्रान्त एवं बरार के प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) बने?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) माधवराव सप्रे
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर- (a) पं. रविशंकर शुक्ल
- छत्तीसगढ़ राज्य की माँग को सर्वप्रथम विधानसभा में कब उठाया गया?
(a) वर्ष 1951
(b) वर्ष 1953
(c) वर्ष 1955
(d) वर्ष 1957
उत्तर- (c) वर्ष 1955
- छत्तीसगढ़ की रियासतों का भारत संघ के मध्य प्रान्त में विलय कब हुआ?
(a) 1 जनवरी, 1947
(b) 15 जनवरी, 1930
(c) 10 अगस्त, 1940
(d) 1 जनवरी, 1948
उत्तर- (d) 1 जनवरी, 1948
- छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार नियुक्त किए गए थे?
(a) महिपतराव दिनकर
(b) विट्ठलराव दिनकर
(c) केशव गोविन्द
(d) बीकाजी गोपाल
उत्तर- (a) महिपतराव दिनकर
- छत्तीसगढ़ में ‘त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ई. राघवेन्द्र राव
(c) माधवराव सप्रे
(d) ठाकुर प्यारे लाला सिंह
उत्तर- (d) ठाकुर प्यारे लाला सिंह
- राज्य की प्रथम महिला शासिका है।
(a) प्रफुल्लकुमारी देवी
(b) रानी चन्द्रकुमारी
(c) कमला देवी
(d) रानी इन्द्रावती
उत्तर- (a) प्रफुल्लकुमारी देवी
- सेण्ट ऑफ जेरूसलम की उपाधि से कौन जाना जाता है?
(a) रुद्रप्रतापदेव
(b) प्रफुल्लचन्द्र भंजदेव
(c) दरियादेव
(d) अजमेर सिंह
उत्तर- (a) रुद्रप्रतापदेव
- होमरूल लीग योजना में रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) मूलचन्द्र बागड़ी
(b) लक्ष्मणराव उदयगीरकर
(c) रायबहादुर ठक्कर
(d) अम्बिका प्रसाद वर्मा
उत्तर- (c) रायबहादुर ठक्कर
- वर्ष 1924 में पं. रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका निकाली?
(a) उत्थान
(b) उत्कर्ष
(c) कान्यकुब्ज
(d) आलोक
उत्तर- (c) कान्यकुब्ज
- मध्य प्रान्त एवं बरार के कांग्रेसी मन्त्रिमण्डल के किस शिक्षा मन्त्री ने शिक्षा मन्दिर योजना प्रस्तुत की?
(a) घनश्याम सिंह गुप्त
(b) पं. रविशंकर शुक्ल
(c) खूबचन्द बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) पं. रविशंकर शुक्ल
- मध्य प्रान्त एवं बरार के गवर्नर के पद पर नियुक्त होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम व्यक्ति थे।
(a) ई. राघवेन्द्र राव
(b) खूबचन्द्र बघेल
(c) राम दरस सिंह
(d) शिव भानु गुप्त
उत्तर- (a) ई. राघवेन्द्र राव
- किसने ‘गाँधी मीमांसा’ नामक ग्रन्थ लिखा?
(a) पं. रामदयाल तिवारी
(b) माधवराव सप्रे
(c) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) पं. रामदयाल तिवारी
- किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस गरम दल और नरम दल में विभाजित हो गई?
(a) कानपुर
(b) कराची
(c) लखनऊ
(d) सूरत
उत्तर- (d) सूरत
- किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस गरम दल और नरम दल में विभाजित हो गई? (CGPSC 2016)
(a) 1860 ई.
(b) 1862 ई.
(c) 1863 ई.
(d) 1865 ई.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) 1863 ई.
- वर्ष 1947 में कांकेर स्टेट कांग्रेस का गठन हुआ, जिसके अध्यक्ष निम्न में से कौन थे?
(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र राय
(c) राम प्रसाद पोटाई
(d) यति यतनलाल
उत्तर- (c) राम प्रसाद पोटाई
- रायपुर में सविनय अवज्ञा आन्दोलन को योजनाबद्ध तरीके से स्थापित करने का श्रेय कितने व्यक्तियों को दिया जाता है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
उत्तर- (b) पाँच
- कब अरिमर्दन गिरि के नेतृत्व में गोण्ड आदिवासियों ने जंगल सत्याग्रह आरम्भ किया था?
(a) सितम्बर, 1930
(b) अक्टूबर, 1931
(c) दिसम्बर, 1932
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) सितम्बर, 1930
- भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान शासकीय सम्पत्ति को जलाने वाले प्रमुख नेता कौन थे?
(a) रघुनन्दन सिंगरौल
(b) राजकिशोर वर्मा
(c) रणवीर सिंह शास्त्री
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर- (a) रघुनन्दन सिंगरौल
- भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान हुए रायपुर डायनामाइट काण्ड के नायक थे (छत्तीसगढ़ सी एम ओ 2015)
(a) बिलख नारायण अग्रवाल
(b) परसराम सोनी
(c) क्रान्ति कुमार भारतीय
(d) शिवनन्दन
उत्तर- (a) बिलख नारायण अग्रवाल
- रायपुर षड्यन्त्र केस में कौन पुलिस का मुखबिर बन गया?
(a) परसराम सोनी
(b) गिरिलाल लौहार
(c) क्रान्ति कुमार भारतीय
(d) शिवनन्दन
उत्तर- (d) शिवनन्दन
- प्रसिद्ध महासमुन्द जंगल सत्याग्रह के नेता थे
(a) गणेश नारायण राव
(b) नारायण मेघावाले
(c) शंकरराव गनौद वाले
(d) यति यतन लाल
उत्तर- (c) शंकरराव गनौद वाले
- 22 जनवरी, 1858 को सार्वजनिक तौर पर कितने विद्रोहियों को रायपुर में फाँसी दी गई?
(a) 15
(b) 30
(c) 17
(d) 19
उत्तर- (c) 17
- पूर्व में रायपुर जिला काउन्सिल को अंग्रेजों ने 11 नवम्बर, | 1930 को कितने वर्ष के लिए स्थगित कर दिया था?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर- (a) 3 वर्ष
- कण्डेल नहर सत्याग्रह (1920) के सूत्रधार थे
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(c) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- जुलाई, 1920 किसके नेतृत्व में धमतरी तहसील में कण्डेल ग्राम में नहर सत्याग्रह आरम्भ हुआ? (a) महात्मा गाँधी
(b) विनोबा भावे
(c) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
- बीएनसी मिल मजदूर हड़ताल (अप्रैल, 1920) का नेतृत्व किसने किया?
(a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(b) माधवराव सप्रे
(c) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
- वर्ष 1940 में महात्मा गाँधी द्वारा प्रारम्भ किए गए व्यक्तिगत सत्याग्रह का रायपुर में प्रादुर्भाव किसने किया था?
(a) रत्नाकर झा
(b) महन्त पुसकदास
(c) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर- (d) पं. रविशंकर शुक्ल
- निम्नलिखित में से अधिक उत्तेजक एवं विवादास्पद समाचार-पत्र था।
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) सरस्वती
(c) अरुणोदय
(d) हिन्दी केसरी
उत्तर- (d) हिन्दी केसरी
- ब्रिटिश शासन के विरोध में हिन्दी केसरी’ में प्रकाशित लेखों-देश की दुर्दशा’ व ‘बम गोले का रहस्य के कारण किसे वर्ष 1908 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया?
(a) माधवराव सप्रे
(b) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(c) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(d) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर- (a) माधवराव सप्रे
- महात्मा गाँधी का छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन कब हुआ था? (CGPSC 2005)
(a) 2 अक्टूबर, 1905
(b) 20 दिसम्बर, 1920
(c) 1 जुलाई, 1937
(d) 9 सितम्बर, 1942
उत्तर- (b) 20 दिसम्बर, 1920
- धमतरी तहसील के अन्तर्गत पड़ने वाली सिहावा नगरी के आदिवासियों ने कब जंगल सत्याग्रह प्रारम्भ किया?
(a) 18 जनवरी, 1920
(b) 21 जनवरी, 1922
(c) 17 जनवरी, 1918
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) 21 जनवरी, 1922
- गट्टासिल्ली गाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह का नेतृत्व किया
(a) नारायण राव मेघावाले
(b) नत्थजी जगताप
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) ‘a’ और ‘b’
- गाँधीजी के दाण्डी मार्च में छत्तीसगढ़ के किन दो नेताओं ने भाग लिया था?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा/पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह/माधव राव सप्रे
(c) यति यतन लाल/पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
(d) पं. रविशंकर शुक्ल/पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
उत्तर- (d) पं. रविशंकर शुक्ल/पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
- महात्मा गाँधी दूसरी बार छत्तीसगढ़ कब आए?
(a) वर्ष 1933
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1922
(d) वर्ष 1926
उत्तर- (a) वर्ष 1933
- हरिजनों के साथ वर्ष 1925 में राजीव लोचन मन्दिर में किसने प्रवेश किया था?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(d) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
उत्तर- (c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- बस्तर के शहीद जिनकी फरार अवस्था में मृत्यु हुई
(a) मंगतू
(b) दनिया
(c) गुण्डाधूर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) गुण्डाधूर
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘वानर सेना’ का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) वासुदेव देवरस
(b) बलदेव सतनामी
(c) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(d) रामप्रसाद देशमुख
उत्तर- (a) वासुदेव देवरस
- रायपुर शहर में सविनय अवज्ञा आन्दोलन का श्रीगणेश किसने किया? (CGPSC 2015)
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) शंकर राव
(c) दिवाकर कार्तिकर
(d) गजाधर राव
उत्तर- (a) पं. रविशंकर शुक्ल
- महात्मा गाँधी ने अछूतोद्धार के मामले में किसे अपना अग्रज या गुरु कहकर सम्मानित किया? | (a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) खूबचन्द बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- असहयोग आन्दोलन के दौरान किसे छत्तीसगढ़ की जनता ने ‘लोकप्रिय’ उपाधि से सम्मानित किया?
(a) वामनराव लाखे
(b) मोहन सिंह
(c) अवतार बघेल
(d) सुन्दरलाल शर्मा
उत्तर- (a) वामनराव लाखे
- छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे (CGPSC 2016)
(a) श्री नारायण राव मेघावाले
(b) श्री नत्थूजी जगताप
(c) उपरोक्त दोनों ही
(d) श्री वामनाव लाखे
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) उपरोक्त दोनों ही
- किसान आन्दोलन का संगठित रूप कब डाण्डी, लोहारा और दुर्ग में दिखाई पड़ा था?
(a) वर्ष 1933
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1939
(d) वर्ष 1940
उत्तर- (b) वर्ष 1937
- बिलासपुर जिले में स्थित सीपत के समीप पोण्डी गाँव में आदिवासियों ने किसके नेतृत्व में 1 जुलाई, 1930 को जंगल सत्याग्रह किया था?
(a) रामाधार दुबे
(b) श्यामलाल गुप्ता
(c) नारायण राव मेघावाले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) रामाधार दुबे
- छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डेय किसे कहते हैं?
(a) हनुमान सिंह
(b) वीरनारायण सिंह
(c) सुरेन्द्र साय
(d) रंगा बाबू
उत्तर- (a) हनुमान सिंह
- प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अन्तिम शहीद थे
(a) वीरनारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) सुरेन्द्र साय
- माधवराव सप्रे ने किस पत्र का सम्पादन नहीं किया?
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) हिन्दी ग्रन्थ प्रकाशन मण्डली
(c) हिन्दी केसरी
(d) सरस्वती
उत्तर- (d) सरस्वती
- 1857 के महाविद्रोह के किस विद्रोही की असीरगढ़ के किले में 1884 ई. में मृत्यु हुई?
(a) वीरनारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) गुण्डाधूर
उत्तर- (b) सुरेन्द्र साय
- सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान किसने पत्र बम के द्वारा सांकेतिक प्रहार की क्रान्तिकारी योजना प्रस्तुत की?
(a) गणेश नारायण राव
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) रामैनारायण मिश्र ‘हर्षुल’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) रामैनारायण मिश्र ‘हर्षुल’
- पं. रविशंकर शुक्ल दूसरी बार मध्य प्रान्त एवं बरार के प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) कब बने?
(a) वर्ष 1946 में
(b) वर्ष 1940 में
(c) वर्ष 1930 में
(d) वर्ष 1920 में
उत्तर- (a) वर्ष 1946 में
- रायपुर के 1858 ई. के विद्रोह के नेतृत्वकर्ता थे।
(a) वीरनारायण सिंह
(b) हनुमान सिंह
(C) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) रामचन्द्र देव
उत्तर- (b) हनुमान सिंह
- छत्तीसगढ़ में गाँधीजी की हरिजन यात्रा कब हुई थी?
(a) नवम्बर, 1933
(b) जनवरी, 1933
(c) फरवरी, 1934
(d) नवम्बर, 1934
उत्तर- (a) नवम्बर, 1933
- महासमुन्द की किस 18 वर्षीय युवती ने सविनय अवज्ञा के दौरान एक अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था?
(a) दयावती
(b) राधाबाई
(c) रामवती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) दयावती
- मध्य प्रान्त एवं बरार के प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) ने 15 अगस्त, 1947 को किस किले पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया?
(a) सीताबल्डी किला
(b) असीरगढ़ किला
(c) लाल किला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) सीताबल्डी किला
- 21 जनवरी, 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था? (CGPSC 2016)
(a) व्यक्ति सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह
(d) जंगल सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (d) जंगल सत्याग्रह
Sample GK Questions
When was
Chhattisgarh formed as a separate state?
Answer: November 1, 2000
Who was the
first Chief Minister of Chhattisgarh?
Answer: Ajit Jogi
What is the
capital city of Chhattisgarh?
Answer: Raipur
Which act
facilitated the creation of Chhattisgarh?
Answer: Madhya Pradesh Reorganisation Act, 2000
Which major
issue has been a challenge for Chhattisgarh’s development since its formation?
Answer: Naxalism
These
questions are ideal for preparing for competitive exams like UPSC, PSC, or
state-level recruitment tests. For more in-depth study, explore topics like
Chhattisgarh’s industrial growth, tribal welfare programs, and recent political
shifts. Stay curious and keep learning about this vibrant state’s modern
history!
छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके प्रश्न CG
GK MCQ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का प्राचीन कालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान Click Here
छत्तीसगढ़ की नदियों Click Here
छत्तीसगढ़ वन संपदा Click Here
छत्तीसगढ़ की मिट्टियाँ के बारे में प्रश्नोत्तरी Click Here
छत्तीसगढ़ की मौसम और जलवायु Click Here
छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन Click Here
छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन Click Here
छत्तीसगढ़ में सिंचाई परियोजना Click Here
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास Click Here
छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत Click Here
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं जनसंचार Click Here
छत्तीसगढ़ योजना की जानकारी Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार Click Here
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल जीके इन हिंदी Click Here
छत्तीसगढ़ी भाषा एवं
छत्तीसगढ़ी साहित्य Click Here
छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति Click Here
छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य Click Here
छत्तीसगढ़ की जनजाति इन हिंदी Click Here
Click here for Previous Question Papers
Connect With Us