Chhattisgarh's transport and mass communication network is crucial for its development and connectivity. Key aspects include road networks, railways, and the only international airport, Swami Vivekananda Airport (Mana, Raipur). The state also has a network of roads, including National Highways, State Highways, and District roads. Mass communication in Chhattisgarh is facilitated by various media outlets, including newspapers, television, and radio.
छत्तीसगढ़ परिवहन एवं जनसंचार जीके | CG Transport GK Question

GK Questions and Answers on the transport and communication system in Chhattisgarh
Explore a
comprehensive collection of General Knowledge (GK) questions on Chhattisgarh's
transport and mass communication systems, designed for competitive exams,
quizzes, and educational purposes. This resource covers key topics such as
Chhattisgarh's road networks, railway infrastructure, public transport systems,
and mass communication channels, including media, telecommunication, and
digital connectivity. Perfect for students, job aspirants, and GK enthusiasts
looking to enhance their knowledge about Chhattisgarh's transportation and
communication landscape.
Chhattisgarh Transport General Knowledge
राज्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए परिवहन एवं संचार एक महत्वपूर्ण अवयव है। यह व्यक्तियों को गतिशील बनाता है, जिससे वे अपने जीवनयापन हेतु रोजी-रोटी की व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की सविधा प्राप्त कर सके | बाजार के छेत्र में व्यापक वृद्धि हेतु सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है। छ.ग. में रेल एवं वायु परिवहन की अपेक्षा से सडक परिवहन प्रमुख रूप से शामिल है। संचार माध्यमों में डाक, कुरियर, टेलिफोन (मोबाइल सहित) तथा ब्राडबेंड (इंटरनेट सहित) सेवाए आदि प्रमुख है
नोट : – इस राज्य में मोटर वाहन नियम 1994 लागू है।
– इस राज्य में सड़क परिवहन व्यवस्था शासन के द्वारा संचालित नहीं की जाती है।
छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था
- (A) सड़क परिवहन
- (B) रेल परिवहन
- (C) वायु परिवहन
- (D) जल परिवहन
तुहर सरकार तुहर द्वार 2021
1 जून 2021 परिवहन विभाग द्वारा
थीम तुहर सरकार तुहर द्वार अब पहुचिन जरूरी कागजात आपके द्वार
इस नई सुविधा के माध्यम से परिवहन
विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को समस्त प्रकार के स्मार्ट कार्ड आधारित
ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित 22 परिवहन सेवाएं
स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर के पते पर पहुंचाया जाएगा
Chhattisgarh Transport and Communication Question and Answers
- छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार-पत्र कौन सा है ?
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) महाकोशल
(c) नवभारत
(d) आलोक मासिक पत्रिका
उत्तर- (a) छत्तीसगढ़ मित्र
- कब रायपुर दूरदर्शन से स्थानीय प्रसारण प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1987
उत्तर- (c) वर्ष 1986
- छत्तीसगढ़ से कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं?
(a) 10
(b) 5
(c) 11
(d) 17
उत्तर- (c) 11
- छत्तीसगढ़ का एकमात्र हवाई अड्डा किस नगर में निर्मित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) दुर्ग
(d) रायगढ़
उत्तर- (a) रायपुर
- देशबन्धु दैनिक समाचार-पत्र का प्रारम्भिक नाम क्या था?
(a) नई दुनिया
(b) अमृत सन्देश
(c) जय छत्तीसगढ़
(d) छत्तीसगढ़ समाचार
उत्तर- (a) नई दुनिया
- छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में प्रवाहित सबरी नदी में जलमार्ग सेवा संचालित है?
(a) रायपुर
(b) सुकमा
(c) बिलासपुर
(d) जगदलपुर
उत्तर- (b) सुकमा
- छत्तीसगढ़ में रेल परिवहन की शुरूआत कब हुई?
(a) 27 नवम्बर, 1888
(b) 18 अगस्त, 1890
(c) 19 नवम्बर, 1881
(d) 20 नवम्बर, 1872
उत्तर- (a) 27 नवम्बर, 1888
- छत्तीसगढ़ का पहला रेल मार्ग है।
(a) के के लाइन
(b) कटनी-बिलासपुर लाइन
(c) नागपुर और राजनान्दगाँव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) नागपुर और राजनान्दगाँव
- राज्य की नई राजधानी का मुख्य रेलवे स्टेशन होगा
(a) मन्दिर हसौन्द
(b) आरंग
(c) उरकुरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) उरकुरा
- किस हवाई पट्टी को राज्य शासन ने रक्षा अनुसन्धान संगठन को लीज पर दे रखा है?
(a) चकरभाटा
(b) दरिया
(c) जगदलपुर
(d) सारंगढ़
उत्तर- (c) जगदलपुर
- राज्य परिवहन निगम की समाप्ति किस वर्ष में हुई?
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2001 में
(c) वर्ष 2002 में
(d) वर्ष 2003 में
उत्तर- (d) वर्ष 2003 में
- राज्य में सबसे कम लम्बाई वाला राजमार्ग है।
(a) NH-202
(b) NH-42
(c) NH-6
(d) NH-78
उत्तर- (a) NH-202
- राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(a) NH-6
(b) NH-43
(c) NH-16
(d) NH-78
उत्तर- (d) NH-78
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-202 राज्य में कहाँ से गुजरती है?
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) राजनान्दगाँव
(d) भोपालपट्टनम
उत्तर- (d) भोपालपट्टनम
- छत्तीसगढ़ में रेलमार्ग से वंचित जिले हैं।
(a) कवर्धा
(b) कांकेर
(c) जशपुर
(d) ये सभी
उत्तर- (d) ये सभी
- दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय है।
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) दन्तेवाड़ा
(d) जगदलपुर
उत्तर- (b) बिलासपुर
- छत्तीसगढ़ में रेडियो रूपक के प्रमुख हस्ताक्षर कौन माने जाते हैं?
(a) डॉक्टर नरेन्द्र देव शर्मा
(b) हबीब तनवीर
(c) बृजलाल बछोर
(d) भूषण परगनिहा
उत्तर- (a) डॉक्टर नरेन्द्र देव शर्मा
- छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन के कितने केन्द्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (a) 2
- प्रखर समाचार-पत्र कहाँ से निकलता है?
(a) भिलाई
(b) कोरबा
(c) धमतरी
(d) रायपुर
उत्तर- (c) धमतरी
- राजनान्दगाँव से कौन-सा प्रमुख समाचार-पत्र निकलता है?
(a) टाइम्स लोकस्वर
(b) पूर्वांचल लहरी
(c) बस्तर किरण
(d) सवेरा संवेत
उत्तर- (d) सवेरा संवेत
- छत्तीसगढ़ में बनने वाली प्रथम फिल्म कौन-सी है?
(a) मोर छुइयाँ भुइयाँ
(b) कहि देबे सन्देश
(c) मयारू भौजी
(d) पुन्नी के चन्दा
उत्तर- (b) कहि देबे सन्देश
- छत्तीसगढ़ राज्य में कितने टीवी ट्रांसमीटर हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
उत्तर- (a) 10
- प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म कब बनी?
(a) वर्ष 1953
(b) वर्ष 1962
(c) वर्ष 1965
(d) वर्ष 1973
उत्तर- (c) वर्ष 1965
- छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रथम निर्माता कौन थे?
(a) मनु नायक
(b) राजेन्द्र तिवारी
(c) पवन सिंह
(d) इनायत अली
उत्तर- (a) मनु नायक
- छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रथम संगीतकार कौन थे?
(a) वसन्त तिमोथी
(b) मलय चक्रवर्ती
(c) नरेन्द्र चौहान
(d) केदार यादव
उत्तर- (b) मलय चक्रवर्ती
- राज्य में रंगीन टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ
(a) 10 अगस्त, 1980
(b) 15 अगस्त, 1982
(c) 20 अगस्त, 1985
(d) 25 अगस्त, 1986
उत्तर- (b) 15 अगस्त, 1982
- कौन-सा एक समाचार-पत्र कोरबा से नहीं निकलता है?
(a) तरुण छत्तीसगढ़
(b) भारत दर्पण
(c) आज का सरगुजा
(d) शिव सम्पत्ति
उत्तर- (c) आज का सरगुजा
- किस वर्ष छत्तीसगढ़ की राजधानी में एफ एम चैनल का आरम्भ किया गया?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 1999
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2002
उत्तर- (d) वर्ष 2002
- बिलासपुर ने नए रेलवे जोन के रूप में कब कार्य करना शुरू कर दिया?
(a) 1 मई, 2002
(b) 1 अप्रैल, 2003
(c) 5 अक्टूबर, 2000
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) 1 अप्रैल, 2003
- छत्तीसगढ़ में कुल कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर- (d) 5
- छत्तीसगढ़ में रेल मण्डल स्थित है।
(a) बिलासपुर व रायपुर
(b) बिलासपुर व जशपुर
(c) रायपुर व जशपुर
(d) रायपुर व रायगढ़
उत्तर- (a) बिलासपुर व रायपुर
- कोण्टा बन्दरगाह किस नदी तट पर स्थित है?
(a) सबरी
(b) हसदो
(c) अपरा
(d) महानदी
उत्तर- (a) सबरी
- छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से किस रेलवे जोन के अन्तर्गत आता है?
(a) दक्षिण-पूर्वी रेलवे
(b) मध्य रेलवे
(c) उत्तर रेलवे
(d) उत्तर-पूर्वी रेलवे
उत्तर- (a) दक्षिण-पूर्वी रेलवे
- राज्य से होकर गुजरने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है।
(a) NH-6
(b) NH-12
(c) NH-16
(d) NH-43
उत्तर- (a) NH-6
- बिलासपुर रेलवे जोन की आधारशिला कब रखी गई थी?
(a) 18 अगस्त, 1996
(b) 20 सितम्बर, 1998
(c) 18 अक्टूबर, 1990
(d) 10 अगस्त, 1994
उत्तर- (b) 20 सितम्बर, 1998
- बिलासपुर रेल जोन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2001 में
(c) वर्ष 2002 में
(d) वर्ष 2003 में
उत्तर- (d) वर्ष 2003 में
- राज्य सड़क परिवहन निगम का मुख्यालय है।
(a) रायपुर
(b) अम्बिकापुर
(c) बिलासपुर
(d) दुर्ग
उत्तर- (a) रायपुर
- छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-43 रायपुर को राज्य के किस नगर से जोड़ता है?
(a) जगदलपुर
(b) बिलासपुर
(c) दन्तेवाड़ा
(d) रायगढ़
उत्तर- (a) जगदलपुर
- रायपुर-जगदलपुर-विजयनगरम् राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक है।
(a) NH-8
(b) NH-43
(c) NH-78
(d) NH-2017
उत्तर- (b) NH-43
- छत्तीसगढ़ में ब्रेल लिपि प्रेस कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) अम्बिकापुर
(d) दुर्ग
उत्तर- (b) बिलासपुर
- आरंग-महानदी-खरियार रोड राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक है।
(a) NH-216
(b) NH-217
(c) NH-222
(d) NH-225
उत्तर- (b) NH-217
- प्रदेश में जल परिवहन की सुविधा किस जिले में उपलब्ध है?
(a) सुकमा
(b) बिलासपुर
(c) रायपुर
(d) बस्तर
उत्तर- (a) सुकमा
- सर्वाधिक पुराना रेलमण्डल किस जिले में है।
(a) बिलासपुर
(b) भोपाल
(c) भुवनेश्वर
(d) रायपुर
उत्तर- (a) बिलासपुर
- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राद्यिकरण का गठन किया गया
(a) जनवरी 1992
(b) फरवरी 1994
(c) फरवरी 1995
(d) जनवरी 1995
उत्तर- (c) फरवरी 1995
- छत्तीसगढ़ राज्य की एक हवाई पट्टी वन विभाग के आद्यिपत्य में है, यह किस स्थान पर स्थित है?
(a) रायपुर
(b) भिलाई
(c) जगदलपुर
(d) जशपुर
उत्तर- (b) भिलाई
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-216 सरायपाली और सारंगढ़ होते हुए कहाँ तक जाती है?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) बस्तर
(c) राजनान्दगाँव
(d) रायगढ़
उत्तर- (d) रायगढ़
- राष्ट्रीय राजमार्ग के रख-रखाव के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मण्डल की स्थापना की गई है।
(a) रायपुर
(b) राजनान्दगाँव
(c) रायगढ़
(d) दुर्ग
उत्तर- (a) रायपुर
- निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर से रायगढ़ झारसुगुडा होते हुए बिलासपुर तक जाता है? (a) राष्ट्रीय राजमार्ग 202
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग 221
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग 43
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग 200
उत्तर- (d) राष्ट्रीय राजमार्ग 200
- किस वर्ष रायगढ़ नगर को मुम्बई-कोलकाता रेलमार्ग से सम्बद्ध किया गया?
(a) 1860 ई. में
(b) 1870 ई. में
(c) 1880 ई. में
(d) 1890 ई. में
उत्तर- (d) 1890 ई. में
- प्रदेश में स्वान परियोजना है।
(a) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क
(b) स्टेटस वाइड एरिया नेटवर्क
(c) स्टेट वर्ल्ड एरिया नेटवर्क
(d) स्टॉटिक वाइड एरिया नेटवर्क
उत्तर- (a) स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क
- निम्नलिखित में से कहाँ आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र नहीं है?
(a) रायपुर
(b) अम्बिकापुर
(c) जगदलपुर
(d) जांजगीर
उत्तर- (d) जांजगीर
- छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन प्रसारण स्टूडियो स्थित है।
(a) दुर्ग
(b) रायगढ़
(c) रायपुर
(d) बिलासपुर
उत्तर- (c) रायपुर
- छत्तीसगढ़ की प्रथम रंगीन फिल्म थी।
(a) कहि देबे सन्देश
(b) घर द्वार
(c) मोर छुईयाँ भुईयाँ
(d) झन भुलो माँ बापला
उत्तर- (c) मोर छुईयाँ भुईयाँ
- छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार-पत्र किस जिले से प्रकाशित हुआ था?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) बस्तर
(d) रायगढ़
उत्तर- (b) बिलासपुर
- वर्ष 1959 में रायपुर से नई दुनिया का प्रकाशन किसके सम्पादन में आरम्भ हुआ?
(a) मायाराम सुरजन
(b) पं. रविशंकर शुक्ल
(c) सुन्दरलाल त्रिपाठी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) मायाराम सुरजन
- छत्तीसगढ़ का प्रथम रेलखण्ड कौन-सा है?
(a) दुर्ग-भरौदा
(b) नागपुर-राजनान्दगाँव
(c) बिलासपुर-रायगढ़
(d) राजनान्दगाँव-रायपुर
उत्तर- (b) नागपुर-राजनान्दगाँव
- छपरा-दुर्ग-5159 एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम है।
(a) आजाद हिन्द एक्सप्रेस
(b) सारनाथ एक्सप्रेस
(c) ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
(d) तिरुपति एक्सप्रेस
उत्तर- (b) सारनाथ एक्सप्रेस
- दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम है।
(a) उत्तर बिहार एक्सप्रेस
(b) दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
(c) वैनगंगा एक्सप्रेस
(d) बेतवा एक्सप्रेस
उत्तर- (b) दक्षिण बिहार एक्सप्रेस
- किस राज्य ने सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन बन्द कर राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसें चलाने की अनुमति दी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (b) छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ी भाषा का एकमात्र पत्र छत्तीसगढ़ सेवक कहाँ से प्रकाशित होता है?
(a) रायपुर
(b) दन्तेवाड़ा
(c) बिलासपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) रायपुर
- कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरात से आरम्भ होकर उड़ीसा के पारादीप बन्दरगाह तक जाता है?
(a) NH-53
(b)NH-63
(c) NH-130
(d) NH-43
उत्तर- (a) NH-53
- प्रदेश का कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग पश्चिमी बंगाल के खड़गपुर तक जाता है?
(a) NH-49
(b) NH-43
(c) NH430
(d) NH-343
उत्तर- (a) NH-49
- छत्तीसगढ़ के प्रथम दैनिक समाचार-पत्र ‘महाकोशल’ के सम्पादक थे
(a) श्यामाचरण शुक्ल
(b) माधवराव सप्रे
(c) केशव प्रसाद
(d) शिवप्रसाद द्विवेदी
उत्तर- (a) श्यामाचरण शुक्ल
- छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता से सम्बन्धित विश्वविद्यालय किस नाम पर स्थापित किया गया है?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) पण्डित सुन्दरलाल शर्मा
(c) कुशाभाऊ ठाकरे
(d) पण्डित रविशंकर शुक्ल
उत्तर- (c) कुशाभाऊ ठाकरे
- कब छत्तीसगढ़ के प्रथम अंग्रेजी भाषा साप्ताहिक इण्डिया कलिंग का प्रकाशन हुआ, किन्तु वह शीघ्र ही बन्द हो गया?
(a) वर्ष 1952 में
(b) वर्ष 1953 में
(c) वर्ष 1954 में
(d) वर्ष 1955 में
उत्तर- (b) वर्ष 1953 में
- रायगढ़ का प्रथम हिन्दी दैनिक रायगढ़ सन्देश है। इसका प्रकाशन किस वर्ष में हुआ?
(a) वर्ष 1984
(b) वर्ष 1985
(c) वर्ष 1986
(d) वर्ष 1987
उत्तर- (c) वर्ष 1986
- माधवराव सप्रे द्वारा साप्ताहिक पत्र छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन किस वर्ष में आरम्भ किया गया था?
(a) वर्ष 1997
(b) वर्ष 1900
(c) वर्ष 1903
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) वर्ष 1900
- पेण्ड्रा रोड से प्रकाशित (1900 में) मासिक पत्र छत्तीसगढ़ मित्र के सम्पादक थे
(a) माधवराव सप्रे
(b) पण्डित सुन्दरलाल शर्मा
(c) अम्बिका चरण शुक्ल
(d) डॉक्टर प्राण चड्ढा
उत्तर- (a) माधवराव सप्रे
- छत्तीसगढ़ में शिवनारायण द्विवेदी के सम्पादन में ‘नवभारत’ समाचार-पत्र का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ?
(a) 8 अप्रैल, 1956
(b) 9 अप्रैल, 1959
(c) 10 अप्रैल, 1960
(d) 12 अप्रैल, 1962
उत्तर- (b) 9 अप्रैल, 1959
- छत्तीसगढ़ में प्रथम आकाशवाणी केन्द्र रायपुर में स्थापित हुआ, जिसने कब से कार्य करना प्रारम्भ किया?
(a) 10 अक्टूबर, 1955
(b) 2 अक्टूबर, 1963
(c) 15 जुलाई, 1970
(d) 10 अगस्त, 1980
उत्तर- (b) 2 अक्टूबर, 1963
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में सर्वप्रथम साइट परियोजना के अन्तर्गत कब दूरदर्शन रिले केन्द्र स्थापित किया गया?
(a) वर्ष 1970-71
(b) वर्ष 1972-73
(c) वर्ष 1974-75
(d) वर्ष 1976-77
उत्तर- (b) वर्ष 1972-73
- निम्नलिखित में से कौन-सा दैनिक समाचार-पत्र रायपुर से प्रकाशित नहीं होता है?
(a) अमृत सन्देश
(b) अमर किरण
(c) आज की जनधारा
(d) देशबन्धु
उत्तर- (b) अमर किरण
- छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का क्या नाम है?
(a) छत्तीसगढ़ जनमन
(b) छत्तीसगढ़ जनमत
(c) छत्तीसगढ़ लोकमत
(d) छत्तीसगढ़ जनमंच
उत्तर- (a) छत्तीसगढ़ जनमन
- राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने वाली राज्य की पहली पत्रिका कौन-सी थी?
(a) प्रजा हितैषी ‘
(b) विकास
(c) छत्तीसगढ़ मित्र
(d) उत्थान
उत्तर- (c) छत्तीसगढ़ मित्र
- आकाशवाणी के स्थायी स्टूडियो का उद्घाटन कब सिविल लाइन, रायपुर में किया गया?
(a) दिसम्बर, 1962
(b) दिसम्बर, 1976
(c) नवम्बर, 2004
(d) दिसम्बर, 2008
उत्तर- (b) दिसम्बर, 1976
- छत्तीसगढ़ के प्रथम दैनिक समाचार-पत्र महाकोशल का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ?
(a) वर्ष 1950
(b) वर्ष 1951
(c) वर्ष 1952
(d) वर्ष 1953
उत्तर- (b) वर्ष 1951
- शहडोल-अम्बिकापुर-जशपुरनगर-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक है।
(a) NH-78
(b) NH-314
(C) NH-30
(d) NH-130
उत्तर- (a) NH-78
- रायपुर से अहमदाबाद-कोलकाता-मुम्बई-दिल्ली के लिए हवाई सम्पर्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
(a) इण्डियन
(b) जेटलाइट
(c) एयर डेक्कन
(d) किंगफिशर
उत्तर- (c) एयर डेक्कन
- निम्नलिखित में से सबसे अधिक उत्तेजक एवं विवादास्पद समाचार-पत्र था
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) सरस्वती
(c) अरुणोदय
(d) हिन्द केसरी
उत्तर- (d) हिन्द केसरी
- राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना सड़क परिवहन अधिनियम, 1950 के अधीन कब की गई थी?
(a) वर्ष 1956
(b) वर्ष 1958
(c) वर्ष 1960
( d) वर्ष 1962
उत्तर- (a) वर्ष 1956
छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके प्रश्न CG
GK MCQ छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का प्राचीन कालीन इतिहास Click Here
छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय उद्यान Click Here
छत्तीसगढ़ की नदियों Click Here
छत्तीसगढ़ वन संपदा Click Here
छत्तीसगढ़ की मिट्टियाँ के बारे में प्रश्नोत्तरी Click Here
छत्तीसगढ़ की मौसम और जलवायु Click Here
छत्तीसगढ़ में कृषि एवं पशुपालन Click Here
छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन Click Here
छत्तीसगढ़ में सिंचाई परियोजना Click Here
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संरचना Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास Click Here
छत्तीसगढ़ में ऊर्जा का मुख्य स्रोत Click Here
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग एवं जनसंचार Click Here
छत्तीसगढ़ योजना की जानकारी Click Here
छत्तीसगढ़ राज्य पुरस्कार Click Here
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल जीके इन हिंदी Click Here
छत्तीसगढ़ी भाषा एवं
छत्तीसगढ़ी साहित्य Click Here
छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति Click Here
छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य Click Here
छत्तीसगढ़ की जनजाति इन हिंदी Click Here
Connect With Us